ETV Bharat / state

Firing In Farrukhabad : रंजिश में दबंगों ने युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 7:49 PM IST

फर्रुखाबाद जिले में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV BHARAT
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र

फर्रुखाबादः जिले की मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के निसाई गांव में पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार रात को दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में परिजन घायल युवक को लेकर लोहिया अस्पताल अस्पताल पहुंचे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

एक महीने पहले हुआ था विवाद
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निसाई निवासी महिपाल सिंह नें पुलिस को तहरीर दी है. वहीं, घायल रामभजन ने आरोप लगाते हुए बताया है कि बीते एक माह पहले गांव के ही आकाश पुत्र रतीराम के साथ मेरे बड़े भाई मानपाल का विवाद हुआ था. जिसकी बाद में पंचायत भी हो गयी थी, लेकिन आरोपी उसके भाई से खुन्नस मानते रहे. गुरुवार रात करीब 10:30 बजे विपक्षी कमल उर्फ भूरे, उसका भाई आकाश और चाचा जगदीश घर पर आकर गाली-गलौज करने लगे. इसके साथ ही कमल उर्फ भूरे ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे महिपाल के भाई रामभजन घायल हो गए. घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा गया.

बता दें कि फतेहगढ़ थाना पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि जांच की जा रही है. प्रार्थी महिपाल पुत्र सुघर सिंह निवासी निसाई गांव कोतवाली मोहम्मदाबाद थाना पर प्रार्थना पत्र दिया. तहरीर में पीड़ित ने अपने गांव के ही कमल उर्फ भूरे पुत्र रतिराम व आकाश पुत्र रतिराम तथा उसका चाचा जगदीश पुत्र सवरन निवासी निसाई कोतवाली मोहम्मदाबाद ने गाली-गलौज और जान से मारने नियत से गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. इसके संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः मेले में पथराव और फायरिंग करने वालों पर मुकदमा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.