फर्रुखाबाद: दबंगई में चली गोली, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित तीन घायल

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 10:42 AM IST

फर्रुखाबाद में दबंगई में चली गोली

फर्रुखाबाद के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसेनी में दबंगई को लेकर शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया और नौबत मारपीट व फायरिंग तक जा पहुंची. इस घटना में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित तीन अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उक्त मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसेनी में दबंगई को लेकर शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया और नौबत मारपीट व फायरिंग तक जा पहुंची. इस घटना में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित तीन अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उक्त मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, मौके से पुलिस को कई खाली कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं. हालांकि, बताया गया कि पुलिस घटना में शामिल लोगों की तलाश को जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसेनी के मूल निवासी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश यादव चुन्ने वर्तमान में आवास विकास में रह रहे है. चुन्ने और उनके समर्थक संकेत पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी नगला खैरबंद के साथ सोनू उर्फ बिलईया शर्मा पुत्र अशोक शर्मा का दबंगई को लेकर काफी पुराना विवाद चल रहा है.

फर्रुखाबाद में दबंगई में चली गोली

इसे भी पढ़ें - सगे चाचा की हत्या करके फरार हुए दो भतीजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शनिवार को देर रात दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गई. मारपीट के चलते चुन्ने यादव और उनके समर्थक संकेत के साथ ही बिलईया के पिता अशोक कुमार को भी चोट आई है. घायल चुन्ने और उनके साथी संकेत को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है.

घटना की सूचना के बाद कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला व पांचाल घाट चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां से सोनू उर्फ बिलईया को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, लोहिया अस्पताल में आकस्मिक सेवा में तैनात डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि चुन्ने यादव के सिर में गंभीर चोटें हैं. साकेत यादव की जांघ और बिलैया शर्मा के पिता अशोक शर्मा को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद इन घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

फर्रुखाबाद में दबंगई में चली गोली
फर्रुखाबाद में दबंगई में चली गोली

वहीं, सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई. विवाद बढ़ने के बाद कुछ लोगों को चोटें आई हैं और सभी घायलों को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.