ETV Bharat / state

Farrukhabad: भाजपा विधायक के भतीजे को बंधक बनाकर पूर्व प्रधान ने की पिटाई, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 10:39 AM IST

फर्रुखाबाद में भाजपा विधायक के भतीजे के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मारपीट का आरोप पूर्व प्रधान पर लगाया गया है. चुनावी दौर में मामला सजातीय होने के कारण भाजपा नेता कार्रवाई के चक्कर में नहीं पड़े.

भाजपा विधायक के भतीजे को बंधक बनाकर पीटा
भाजपा विधायक के भतीजे को बंधक बनाकर पीटा

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में भाजपा विधायक के भतीजे के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मारपीट का आरोप पूर्व प्रधान पर लगाया गया है. चुनावी दौर में मामला सजातीय होने के कारण भाजपा नेता कार्रवाई के चक्कर में नहीं पड़े और वारदात के बाद किसी पक्ष की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है. जिले के सीओ सोहराव आलम ने इस बाबत सोशल मीडिया पर बयान जारी कर मामले को रफा-दफा कर दिया है.

बताया जा रहा है कि भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौड़ के भतीजे की गाड़ी में टक्कर लगने के बाद गैसिंगपुर के रहने वाले पूर्व प्रधान के बेटे से विवाद हो गया. पूर्व प्रधान और उनके गुर्गों ने विधायक के भतीजे को गाड़ी से उतार कर जमकर मारपीट की. फिर उसे अपनी गाड़ी में डालकर अपने नजदीकी निवास पर ले गए और वहां बंधक बना लिया.

भाजपा विधायक के भतीजे को बंधक बनाकर पीटा

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. जब भाजपा विधायक के भतीजे को बंधक बना लेने की खबर पुलिसकर्मियों ने कोतवाल समेत आलाधिकारियों को दी तो हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे मोहम्दाबाद कोतवाल ने पूर्व प्रधान के घर में बैठकर मामले की जानकारी ली और जैसे-तैसे सुलह-समझौता करा दिया.

इसे भी पढ़ें -पति के साथ निकली थी बाजार, चकमा देकर प्रेमी के साथ चली गई विवाहिता

लेकिन कोतवाल मोहम्दाबाद और पुलिस के कर्मचारियों का पूर्व प्रधान के घर में बैठे होने का वीडीओ वारदात के 24 घंटे बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में पूर्व प्रधान कई बार अपनी दबंगई पुलिस के सामने भी कायम करते दिखे. लेकिन पुलिस के अधिकारी उसके सामने चुप रहे.

भाजपा विधायक के भतीजे को बंधक बनाकर पीटा
भाजपा विधायक के भतीजे को बंधक बनाकर पीटा

विधायक के भतीजे के साथ हो रही मारपीट का भी दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक के भतीजे को कुछ लोग पीटते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल दोनों वीडियो के बाद दबाव में आए एसपी अशोक कुमार मीणा ने भी कायमगंज क्षेत्र के सीओ सोहराब आलम से पूरे मामले पर जानकारी ली और वॉट्सएप ग्रुप पर सफाई देकर किनारा कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.