ETV Bharat / state

अबकी बार 300 के पार, यह नारा नहीं है यह सार्थक होगा- नागेंद्र सिंह राठौर

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 4:02 PM IST

फर्रुखाबाद के भोजपुर विधानसभा (Bhojpur Vidhan Sabha) क्षेत्र के बीजेपी के विधायक नागेंद्र सिंह राठौर (Nagendra Singh Rathore Farrukhabad) पर बीजेपी ने एक बार फिर भरोसा जताया है. बीजेपी ने भोजपुर विधानसभा सीट (BJP Farrukhabad Candidate) से नागेंद्र सिंह राठौर को टिकट दिया है.

ETV BHARAT
नागेंद्र सिंह राठौर

फर्रुखाबाद: ईटीवी भारत की टीम ने फर्रुखाबाद जिले की भोजपुर विधानसभा सीट (Bhojpur Vidhan Sabha Farrukhabad) से भारतीय जनता पार्टी विधायक व प्रत्याशी नागेंद्र सिंह राठौर (Nagendra Singh Rathore Farrukhabad) से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कई स्थानीय मुद्दों पर विकास करने की बात कही.

भोजपुर विधानसभा (Bhojpur Vidhan Sabha) क्षेत्र के बीजेपी के विधायक नागेंद्र सिंह राठौर पर बीजेपी (BJP Farrukhabad Candidate) ने एक बार फिर भरोसा जताया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि योगी और मोदी सरकार ने गरीब के लिए जो कल्याणकारी योजनायें चलाकर उन तक लाभ पहुंचाया गया है, वहीं योजनाएं अपने आप में काफी हैं. क्योंकि ऐसा कोई घर परिवार नहीं है जो किसी ना किसी योजना से लाभ न उठा रहा हो. चाहे आप टीकाकरण को ले लें, चाहे खाद्यान्न वितरण को ले लें, चाहे महीने में दो-दो बार मिलने वाला राशन पात्रों को ले लें. सरकार ने हर वर्ग के लोगों को बगैर किसी भेदभाव के जो जिसके पात्र थे, उसे उसका लाभ दिया गया.

नागेंद्र सिंह राठौर

उन्होंने बताया कि आगामी समय में मेरे तीन मुख्य लक्ष्य होंगे. नंबर 1 कमालगंज में सर्वप्रथम मणियन घाट पर गंगा जी का पुल. नंबर दो सिंगीरामपुर को धार्मिक पर्यटक स्थल को विकसित कराना और राष्ट्रीय स्तर पर उसे स्थापित करना और तीसरा, वे गरीब जो सरकारी योजनाओं के पात्र है, उन्हें उन योजनाओं का लाभ मिलें. हम इन तीनों योजनाओं पर ही काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में बीजेपी ने बदला अपने प्रत्याशी का चेहरा, जाने किसे मिला कमल खिलाने का मौका

उन्होंने बताया कि मुझे तो लगता है कि मोदी-योगी की जोड़ी को कोई टक्कर नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां केवल दुष्प्रचार करने का काम कर रही हैं और दुष्प्रचार पर जनता का भरोसा नहीं है. अबकी बार 300 के पार यह नारा नहीं है यह सार्थक होगा.

चुनाव चिन्ह कमल के फूल का किसी से टक्कर ही नहीं है. किसान सम्मान निधि जो मिल रही है. एक घर में तिमाही 8 से 10 हजार आ रहे हैं. इन सारी योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है. उन्होंने कहा की विरोधी पार्टियां केवल दुष्प्रचार करने का काम कर रही हैं और दुष्प्रचार पर जनता का भरोसा नहीं है. अबकी बार 300 के पार ये नारा नहीं है यह सार्थक होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.