ETV Bharat / state

लूट के इरादे से हुई ऑटो चालक की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 2:20 PM IST

फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली कायमगंज के रसीदपुर मेई निवासी पवन कुमार की हत्या कर शव को मक्के के खेत में फेंक दिया गया था. मामले में पुलिस की एसओजी और सर्विलांश टीम की सहायता से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद
पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद

फर्रुखाबादः जिले के कोतवाली कायमगंज के रसीदपुर मेई निवासी एक ऑटो चालक का शव मक्का के खेत में मिला था. जिसका खुलासा करने के लिए पुलिस पर दबाव था. जिसके लिए पुलिस की एसओजी और सर्विलांस टीम लगी हुई थी. शुक्रवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

कायमगंज के रसीदपुर मेई निवासी पवन कुमार की बीते 1 जून को हत्या कर दी गई थी. शव अगले दिन 2 जून को ग्राम रजलामई के पास मक्का के खेत में मिला था. इस मामले में मृतक की पत्नी अर्चना के भाई सौरभ ने पवन के पिता श्याम सिंह माता विनोद कुमारी देवर राजू तथा एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने नामजद मृतक के परिजनों को हिरासत में ले लिया था.उनसे पूछताछ पूछताछ में माजरा कुछ और ही निकला.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा

जुमे की नमाज के बाद उपद्रव करने वाले 130 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के रडार पर कई बड़े नाम

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सभागार में बताया कि ऑटो लूटने के लिए दोस्तों ने पवन की हत्या की थी. शुक्रवार को पुलिस ने घटना के संबंध में थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम रजलामेई से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नागेश,आकाश,शिवम को हजियापुर चौराहे के निकट से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास एक ऑटो है. तीनों को पैसे की आवश्यकता थी. उन्होंने घटना के एक दिन पूर्व यानी एक जून को हत्या का प्लान बनाया. आरोपी ऑटो से पहुंचे और ठंडी कुइयां के पास पवन के ऑटो में बैठ गए और कुछ दूर के बाद उसको गमछे से गला दबाकर मारने का प्रयास किया.जब पवन की सांसे नहीं थमी तो दोनों ने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.