ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः सिपाही की 14 वर्षीय भतीजी ने लगाई फांसी

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 4:11 AM IST

14 वर्षीय नाबालिग ने की आत्महत्या.

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक 14 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई.

फर्रुखाबादः जिले के थाना मऊदरवाजा में स्थित सिपाही आवास में अपने चाचा के घर रह रही एक 14 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई.

14 वर्षीय नाबालिग ने की आत्महत्या.

नाबालिग ने लगाई फांसी

  • मामला जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र स्थित सिपाही आवास का है.
  • यहां सिपाही रीना फतेहगढ़ में सिपाही पद पर तैनात हैं.
  • रीना का दो वर्षीय बच्चा था, जिसकी देखभाल के लिए उसने 14 वर्षीय रिशु को बुला रखा था.
  • रिशु बीते 1 वर्ष से अपने चाचा अभिनव के यहां रह रही थी.
  • सोमवार को रीना ड्यूटी पर गई थी और अभिनव अपने दोस्त अमित के साथ बाजार चले गया था.
  • शाम में पड़ोस में रहने वाली शिल्पी और अन्य महिलाओं ने रीना के बच्चे के रोने की आवाज काफी देर तक सुनी.
  • शिल्पी ने जाल के माध्यम से कुंडी खोल कर अंदर गई और उसने रिशु का शव दुपट्टे से लटका हुआ देखा.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: पुलिस प्रताड़ना से परेशान बुजुर्ग ने लगाई फांसी

सिपाही रीना के घर उसके पति की भतीजी रिशू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अभी तक आत्महत्या कारण पता नहीं चल सका है.
-त्रिभुवन सिंह, एएसपी

Intro:एंकर-फर्रुखाबाद थाना मऊदरवाजा महिला सिपाही के आवास में उसकी भतीजी रिशु ने फांसी लगाकर जान दे दी हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया.रिशु जनपद मैनपुरी थाना बेवर के ग्राम कूड़ी निवासी हरवीर सिंह यादव की 14 वर्षीय पुत्री थी रिशु बेवर के कालेज में कक्षा नौ की छात्रा थी. वह बीते 1 वर्ष से चाचा अभिनव यादव की पत्नी रीना के करीब 2 वर्षीय बच्चे की देखभाल करने के लिए उनके आवास में रहती थी.
Body:विओ-रीना कोतवाली फतेहगढ़ में सिपाही पद पर तैनात है. रीना के घर पर उसके पति इंजीनियर अभिनव यादव बेवर निवासी दोस्त अमित कुमार के साथ रहते थे. सिपाही रीना ड्यूटी पर थी. अभिनव दोस्त अमित के साथ किसी काम से शाम को बाजार चले गए और रिशू से कह गए थे कि बच्चे की देखभाल करना. सायं 5 बजे पड़ोस में रहने वाले दीवान श्रीकृष्ण की पुत्री शिल्पी आदि महिलाओं ने रीना के बच्चे के रोने की काफी देर तक आवाज सुनी. शिल्पी ने मेन गेट के पास लगे जाल में हाथ डालकर अंदर से बंद कुंडी खोली और जब वह किचन में गई तो वहां रिशु का शव दीवाल की कील में दुपट्टे से लटक देख कर भौचक्की रही गई.Conclusion:शिल्पी के शोर मचाने पर पड़ोस की महिलाएं वहां पहुंची किचन में गैस पर रखा दूध जल गया था. कमरे में बच्चा बुरी तरह विलख रहा था.हादसे की सूचना मिलते ही रीना व उसके पति आवास पर पहुंचे.मऊदरवाजा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जय प्रकाश शर्मा, इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह ने मामले की जांच पड़ताल की.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.