ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी बस में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, 8 घायल

author img

By

Published : May 28, 2023, 11:09 PM IST

इटावा जिले में एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी बस में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो व दो बाइकें भी चपेट में आ गईं. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र

इटावा में सड़क हादसा

इटावाः जिले की फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार रात सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाईपास पर खड़ी सवारियों से भरी स्लीपर बस में टक्कर मार दी. बस में टक्कर के बाद ऑटो व दो बाइकें भी चपेट में आ गईं. इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

कानपुर आगरा नेशनल हाइवे पर इटावा बाईपास पर समृद्धि हॉस्पिटल के पास कानपुर से उदयपुर जा रही विजय स्लीपर कोच की बस 60 सवारी लेकर कुछ देर के लिए किनारे रुकी थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. बस के पीछे टेंपो खड़ा था, जिसमें बैठे दो लोगों की मौत हो गई. ट्रक की टक्कर लगने से बस आगे की तरफ बढ़ गई, जिससे बस के आगे खड़ी बाइक व स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

हादसे में विवेक कुमार पुत्र बबलू निवासी फिरोजाबाद की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. दोनों मजदूर थे और टेंपो में बैठे हुए थे. वहीं, घायलों में अनिल कुमार (30) पुत्र भंवर सिंह निवासी पाली राजस्थान, भरत कुमार पुत्र चेला राम (32) निवासी पाली राजस्थान, मनीष कुमार पुत्र टीकम सिंह (40) निवासी आगरा रोड जयपुर, नरेंद्र कुमार (28) पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी विजय नगर चौराहा, अनुज (20) पुत्र कर्ण सिंह निवासी मेहना अछल्दा जनपद औरैया, पुलकित दीक्षित (21) पुत्र गणेश कांत दीक्षित निवासी छिपैटी इटावा, अजीत (24) पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी छिपैटी इटावा, संजीव कुमार (32) पुत्र तारा चंद निवासी झुझुनू राजस्थान शामिल हैं. एएसपी सिटी कपिल देव सिंह, थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कालोनी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ेंः मथुरा में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 4 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.