ETV Bharat / state

सपा नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक वीडियो किया पोस्ट, केस दर्ज

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 11:03 PM IST

समाजवादी पार्टी के नेता मनीष यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया है. पुलिस ने मनीष यादव के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

इटावा: सपा नेता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने फेसबुक अकाउंट पर अपमानजनक वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया है. मामला संज्ञान में आने पर समाजवादी पार्टी के नेता मनीष यादव पर चौबिया थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस सपा नेता की गिरफ्तारी करने में जुट गई है. एसएसपी ने लोगों से इस तरह के वीडियो, फोटो आपत्तिजनक वस्तुएं सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने की अपील की है.

समाजवादी पार्टी के नेता मनीष यादव के खिलाफ इटावा की थाना चौबिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. सपा नेता पर आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमानजनक वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया था. यह वीडियो 6 दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट किया गया. इसमें हजारों की तादाद में लोगों ने इस वीडियो को देखा और शेयर किया. मामला चौबिया पुलिस के संज्ञान में आने के बाद सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह ने मनीष यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े-Watch Video: एक बाइक पर 7 युवकों ने की सवारी, पुलिस ने भेजा 22 हजार का चालान

गौरतलब है कि मनीष यादव द्वारा जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसमें पीएम की फोटो लगाकर किसी अन्य लोगों के द्वारा गलत कार्य किया जा रहा है. किसी के द्वारा वीडियो बनाया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया है कि मनीष यादव नाम का एक व्यक्ति है, जिसने प्रधानमंत्री का वीडियो अपने अकाउंट से पोस्ट किया है. इस व्यक्ति के खिलाफ चौबिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है. यह व्यक्ति अभी फरार चल रहा है. जल्द ही इसकी गिरफ्तारी करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसएसपी ने सोशल मीडिया यूजर से अपील की है कि किसी भी तरीके से सम्मानित लोगों या किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, वीडियो पोस्ट न करें. इन चीजों से लोगों को बचना चाहिए.

यह भी पढ़े-Crime News : कार में मिली उड़ीसा की रहने वाली महिला की लाश, आईफोन से खुलेगा मौत का राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.