ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर शिवपाल यादव बोले- मिमिक्री एक कला है, किसी की नकल करना अच्छी बात

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 8:11 AM IST

इटावा में शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत की.
इटावा में शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत की.

इटावा में गुरुवार को पक्का तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Etawah Shivpal Yadav Program) और पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने किया. इस दौरान सपा महासचिव ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की.

इटावा में शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत की.

इटावा : जिले में नगर पालिका की ओर से सवा दो करोड़ की लागत से पक्का तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. गुरुवार को इस कार्य का शुभारंभ सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने किया. पूजन के साथ नारियल भी फोड़ा गया. पालिका द्वारा यहां तालाब के चारों तरफ सौंदर्यीकरण कराने के बाद स्वचालित फव्वारे का निर्माण भी कराया जाएगा. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सपा महासचिव ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर कहा कि मिमिक्री एक कला है, किसी की नकल करना अच्छी बात है.

प्रदेश के हर जिले में दिखते हैं नेताजी के काम : मीडिया से बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने सबसे पहले पक्का तालाब का सौंदर्यीकरण कराकर इसे कमला नेहरू पार्क नाम दिया था. इसके बाद पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू ने इसे बहुत अच्छा बनाने की कोशिश की. अब उनकी पत्नी ज्योति गुप्ता इस काम को आगे बढ़ा रहीं हैं. आज प्रदेश का कोई जिला ऐसा नहीं बचा है जहां नेता जी और अखिलेश के काम दिखते न हों. केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज तक कोई काम नहीं कराया. वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने पर उन्होंने कहा कि मिमिक्री करना तो एक कला है. अगर कोई किसी की नकल कर लेता है तो यह अच्छी बात है. इसमें कुछ गलत नहीं है.

पालिकाध्यक्ष जनता का जताया आभार : पालिकाध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने अतिथियों के साथ इटावा की जनता का आभार व्यक्त किया. कहा कि पालिकाध्यक्ष बनने से पहले उन्होंने जनता से जो वादे किए थे वे सभी को एक-एक करके पूरा करेंगी. पूर्व पालिकाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका पुरजोर प्रयासरत है. कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री रामसेवक यादव, वरिष्ठ सपा नेता केपी सिंह चौहान, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, मनीष यादव पतरे, सर्वेश शाक्य, उदयभान सिंह यादव, नफीसुल हसन अंसारी एवं जिला महासचिव वीर भान सिंह वीरु भदौरिया आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : सांसदों के निलंबन पर सपा महासचिव शिवपाल यादव बोले- लोकतंत्र और संविधान को नहीं मानती है भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.