ETV Bharat / state

इटावा: लकड़ी तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

यूपी के इटावा में पुलिस ने लकड़ी की तस्करी करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी अवैध रूप से जंगल से लकड़ी काटकर बेचा करते थे. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर चारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

balrai police arrested 4 accused
इटावा में अवैध लकड़ी परिवहन का मामला

इटावा: जिले की बलराई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वरिष्ठ एसपी आकाश तोमर की तरफ से पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया गया है. जसवंतनगर थाना क्षेत्र के प्रभारी सतीश राठौर की टीम ने लकड़ी की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

balrai police arrested 4 accused
लकड़ी तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

बलराई पुलिस ने अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रमाकांत पुत्र कल्लू निवासी गांव अजबपुर, शैलेंद्र सिंह पुत्र समर सिंह निवासी गांव आदमपुर, विनती राम पुत्र श्याम सिंह निवासी मदनपुर थाना जसवंतनगर और राकेश सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी नगला विष्णु थाना बलराई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ट्रैक्टर, बिना नंबर प्लेट वाली एक ट्रॉली, 3 आम लकड़ी और 4 नीम की लकड़ियां बरामद की हैं.

पर्यावरण संरक्षण अभियान पूरे जनपद में चल रहा है. दक्षिण की तरफ जंगल होने के कारण इन क्षेत्रों में पुलिस को सक्रिय किया गया है. इस तरह यहां अभियान चलाकर लकड़ी तस्करों की गिरफ्तार की जाएगी.
-आकाश तोमर, वरिष्ठ एसपी

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.