ETV Bharat / state

एटा: पहले पिता फिर रहस्यमय तरीके से गायब हो गई मां, 6 साल से बेटी काट रही पुलिस के चक्कर

author img

By

Published : Jan 24, 2020, 10:56 PM IST

यूपी के एटा में 2011 में एक रिटायर्ड फौजी का अपहरण हो गया था. 2014 में फौजी की पत्नी भी गायब हो गई. इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. माता-पिता के गायब होने के बाद से पुत्री ने एडिशनल एसपी से दोबारा शिकायत की है.

etv bharat
अपहरण का मामला.

एटा: मामला जनपद के पीपल अड्डा का है. यहां 2011 में पेंशन लेने जा रहे रिटायर फौजी रमेश चंद्र अभी तक अपने घर नहीं लौटे हैं. वहीं फौजी की पत्नी भी वर्ष 2014 में लापता हो गईं. जिसके बाद से ही अपने माता-पिता को ढूंढने के लिए बेटी पुलिस के चक्कर काट रही है.

अपहरण का मामले की जानकारी देती पीड़िता.

माता-पिता की तलाश कर रही युवती ने 2014 में कोर्ट की मदद से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप है कि शुक्रवार तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. एक बार फिर युवती ने शुक्रवार को एडिशनल एसपी से मिलकर लापता हुए माता पिता को तलाश करने की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है इस बीच युवती का मकान भी दबंगों ने हथिया लिया है।

  • दरअसल जिले के पीपल अड्डा निवासी रमेश चंद्र वर्ष 2011 में फौज से सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन लेने बैंक जा रहे थे.
  • आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया.
  • पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • उसके कुछ साल बाद यानी वर्ष 2014 में रमेश चंद्र की पत्नी सरोज देवी का भी अपहरण कर लिया गया.
  • तब से लेकर आज तक गुम दंपति की बेटी ममता अपने माता-पिता की तलाश में पुलिस के चक्कर काट रही है.


पीड़िता ममता ने बताया है कि उसके माता-पिता का अपहरण उनकी संपत्ति के लिए किया गया. माता पिता के नाम जो संपत्ति थी, वह लोगों ने फर्जी तरीके से हड़प ली. ममता ने बताया कि इस मामले में पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है.

साल 2014 में मुकदमा दर्ज किया गया था. एक बार फिर से पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.
-संजय कुमार, एडिशनल एसपी

Intro:एटा। साल 2011 में फौज से रिटायर एक फौजी घर से पेंशन लेने के लिए निकला था। लेकिन आज तक वह घर नहीं लौटा। वही फौजी की पत्नी भी अचानक 2014 में लापता हो गई। जिसके बाद से ही अपने माता-पिता को ढूंढने के लिए एक बेटी पुलिस के चक्कर काट रही है। माता-पिता की तलाश कर रही युवती ने 2014 में कोर्ट की मदद से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एक बार फिर युवती ने शुक्रवार को एडिशनल एसपी से मिलकर लापता हुए माता पिता को तलाश करने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है इस बीच युवती का मकान भी दबंगों ने हथिया लिया है।


Body:दरअसल जिले के पीपल अड्डा निवासी रमेश चंद्र साल 2011 में फौज से सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन लेने बैंक जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। पुलिस से शिकायत हुई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके चलते आज तक रमेश चंद्र का कुछ पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है उसके कुछ साल बाद यानी कि 2014 में रमेश चंद्र की पत्नी सरोज देवी का भी अपहरण कर लिया गया। तब से लेकर आज तक गायब हुए दंपत्ति की बेटी ममता अपने माता-पिता की तलाश में पुलिस के चक्कर काट रही है।


Conclusion:ममता ने बताया है कि उसके माता-पिता का अपहरण उनकी संपत्ति के लिए किया गया। माता पिता के नाम जो संपत्ति थी। वह लोगों ने फर्जी तरीके से हड़प ली। ममता ने बताया कि इस मामले में पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है। वही एडिशनल एसपी संजय कुमार के मुताबिक साल 2014 में मुकदमा दर्ज किया गया था। एक बार फिर से पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
बाइट: ममता (पीड़िता)
बाइट: संजय कुमार (एडिशनल एसपी,एटा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.