ETV Bharat / state

एटा: जंगली सुअर ने किया ग्रामीणों पर हमला, 7 घायल

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 6:25 PM IST

यूपी के एटा में बुधवार शाम खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया, जिससे कुछ ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जंगली जानवरों का ग्रामीणों में दहशत

एटा: जिले के कोतवाली राजा का रामपुर क्षेत्र के ग्राम विलसड में गुरुवार सुबह खेत में कार्य कर रहे ग्रामीणों पर जंगली जानवर ने अचानक से हमला कर दिया. हालांकि घायल किसानों का उपचार कराया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे एसडीएम अलीगंज ने वन विभाग कर्मचारियों को तत्काल जानवर को पकड़ने के निर्देश जारी किए हैं.

जंगली जानवरों का ग्रामीणों में दहशत.

जंगली जानवरों का दहशत व्याप्त
जिले के राजा का रामपुर के ग्राम विलसड में बुधवार शाम करीब 5 बजे कुछ लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे. तभी कुछ जंगली सुअर ने किसानों पर अचानक से हमला बोल दिया. खेतों में किसानों पर हमला करने का बाद सुअर गांव में घुस गया और वहां भी ग्रामीणों को घायल कर दिया. घायल ग्रामीणों में 54 वर्षीय मुनीष, 62 वर्षीय राम सागर पाण्डेय समेत अन्य लोग घायल हो गए.

घायल ग्रामीण मुनीष कुमार का कहना है कि वह खेत से वापस घर आ रहे थे तभी जंगली सुअर ने टक्कर मार कर गिरा दिया, जिसके बाद सुअर ने कई बार हमला किया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आस पास काम कर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह घायल को नजदीकी डॉक्टर के पास पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें:- एटा में वकीलों ने घेरा एसएसपी कार्यालय, दी आंदोलन की चेतावनी

जंगली सुअर से सभी ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोग घर से निकल कर खेतों पर काम करने नहीं जा रहे हैं.
-संतोष कुमार शाक्य, प्रधान प्रतिनिधि

Intro:एंकर-जनपद एटा की कोतवाली राजा का रामपुर क्षेत्र के ग्राम विलसड मैं आज सुबह खेत मैं कार्य कर रहे ग्रामीणों पर जंगली जानवर ने अचानक पीछे से हमला कर दिया, हमले से ग्रामीण गिरकर वेहोश हो गया,जब उसके आसपास काम कर रहे किसानों को कुछमाज़रा समझ आता,जानवर ने 5 और लोगो पर हमला बोल दिया, चीखने चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीण बड़ी संख्या मैं खेतों की और दौड़ने लगे तभी जानवर वहाँ से भाग गया,मामले की जानकारी के बाद किसानों मैं दहसत व्याप्त हो गई और सभी खेतों से काम छोड़कर घरों पर आ गए, घायल किसानों का उपचार कर दिया गया है, इस हमले मैं खेत मैं पानी लगा रहे किसान के गुप्तांग को भी काट दिया।मामले को गंभीरता से लेते हुए एस डी एम अलीगंज ने वनविभाग कर्मचारियों को तत्काल जानवर को पकड़ने के निर्देश जारी किये हैं।


Body:वीओ-जनपद एटा के राजा का रामपुर के ग्राम विलसड में कल शाम करीब 5 बजे कुछ लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे तभी जंगली सुअर कही से आ गया जिसने अचानक हमला कर दिया जिससे लोग घायल हो गए। सुअर हमला खेतों में हमला करने के बाद गांव में घुस आया जहां उसने आने जाने वाले ग्रामीणों को घायल कर दिया। घायल ग्रामीणों में मुनीष पुत्र कोमिल उम्र 54 वर्ष, राम सागर पाण्डेय पुत्र तोताराम उम्र 62 वर्ष, ईद मोहम्मद पुत्र रियासुद्दीन उम्र 8 वर्ष, शिव कुमार पुत्र मीलाल उम्र 50 वर्ष, पाती राम पुत्र राम सहाय उम्र 80 वर्ष, सीमा पुत्री सुभाष उम्र 15 वर्ष, अकरम पुत्री पहलवान उम्र 30 वर्ष आदि लोग घायल हुए।वही घायल ग्रामीण मुनीष कुमार का कहना है कि वह खेत से वापस घर आ रहे थे तभी जंगली सुअर ने टक्कर मार कर गिरा दिया जिसके बाद उसने कई बार किये जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल गर्मीन शिवकुमार ने बताया कि वह खेत मे पानी लगा रहे थे तभी पीछे सुअर ने टक्कर मार दी जिससे उनके गुप्तांग में गंभीर चोट लग गयी और वह वही बेहोश होकर गिर पड़े। आस पास काम कर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह उठा कर नजदीकी डॉक्टर के पास पहुँचाया।वही प्रधान प्रतिनिधि विलसड पछायां ने बताया जंगली सुअर से सभी गामीणो में दहशत का माहौल है लोग घर से निकल कर खेतों पर काम करने नही जा रहे है। आस पास के ग्रामो में भी भय व्याप्त है।Conclusion:बाइट-पी एल मौर्या (एस डी एम अलीगंज।
बाइट-संतोष कुमार शाक्य (प्रधान प्रतिनिधि)
बाइट-सभी घायल

गोविन्द गुप्ता(एटा)
9837123650
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.