ETV Bharat / state

एटा: बिजली कटौती को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 2:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने एटा-शिकोहाबाद रोड पर स्थित गंगनपुर विद्युत उपकेंद्र पर जाम लगा दिया. इससे हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया. जाम लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर एसडीएम सदर अबुल कलाम और सीओ सिटी राजकुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम हटवाया.

etah news
बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम.

एटा: एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी तरफ खेतों में पानी की जरूरत ऊपर से भारी बिजली कटौती के चलते मंगलवार को ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने एटा शिकोहाबाद रोड पर स्थित गंगनपुर विद्युत उपकेंद्र पर जाम लगा दिया, जिससे हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया. वहीं सड़क पर जाम लगने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली. मौके पर एसडीएम सदर अबुल कलाम और सीओ सिटी राजकुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया.

दरअसल गंगनपुर, मानपुर और उमेदपुर गांव में पिछले काफी समय से बिजली कटौती जारी है. बताया जा रहा है कि इन तीन गांव में 24 घंटे में महज 3 घंटे ही बिजली पहुंचती है. इधर लगातार बिजली कटौती होने से न सिर्फ ग्रामीणों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है, बल्कि सिंचाई न होने से फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है. कई बार शिकायतों के बाद भी आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी हो या फिर कर्मचारी ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं कर रहे.

आखिरकार थक हार कर ग्रामीणों ने मंगलवार के दिन एटा शिकोहाबाद हाइवे पर जाम लगा दिया. जाम लगाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गंगनपुर विद्युत उपकेंद्र पर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों के सड़क पर जाम लगाने से काफी देर तक यातायात व्यवस्था बाधित रही. सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई.

वहीं ग्रामीण किसी भी हालत में सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर अबुल कलाम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. एसडीएम सदर अबुल कलाम ने बताया कि आसपास के 3 गांवों में बिजली कटौती की समस्या चल रही है. ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवा दिया गया है. यातायात व्यवस्था पटरी पर आ गई है. वही बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की जा रही है. शाम तक विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त करा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.