ETV Bharat / state

एटा: बुजुर्ग के एटीएम कार्ड से निकाले 10 हजार, पकड़े गए दोनों शातिर

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 8:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में केनरा बैंक के एटीएम मशीन से रुपये निकाल रहा बुजुर्ग टप्पेबाजों का शिकार हो गया. एटीएम से रुपये कटने का मैसेज जैसे ही बुजुर्ग ने पढ़ा तो वह चिल्लाने लगा. अवाज को सुनकर वहां लोग एकत्रित हो गए और दोनों युवकों को पड़कर पुलिस के सुपुर्द किया.

गिरफ्तार आरोपी.

एटा: जिले के अलीगंज नगर के केनरा बैंक के एटीएम मशीन से रुपये निकाल रहा बुजुर्ग टप्पेबाजों का शिकार हो गया. दो चोरों ने उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए. रुपये कटने का मैसेज जैसे ही मोबाइल पर आया तो बुजुर्ग चिल्लाने लगा और स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

बुजुर्ग के एटीएम कार्ड से निकाले 10 हजार.

क्या है पूरा मामला

जिले के थाना राजा का रामपुर के ग्राम गढ़ी निवासी बुजुर्ग दफेदार अलीगंज स्थित केनरा बैंक के एटीएम से रुपये निकाल आए थे. दफेदार ने जैसे ही कार्ड को मशीन में डाला और औपचारिकताएं पूर्ण कीं, मशीन से रुपये निकलने में देरी हो गई. इसके बाद पीछे खड़े दो युवकों ने कहा कि प्रोसेस फेल हो गया है. अब हमको पैसे निकालने दो और यह कहकर एक युवक ने दस हजार रुपये मशीन से निकाल लिए.

एटीएम से रुपये कटने का मैसेज जैसे ही बुजुर्ग ने पढ़ा तो वह हतप्रभ रह गया. बुजुर्ग चिल्लाने लगा और लोग एकत्रित हो गए. युवकों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया. आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम सुरजीत सिंह निवासी ग्राम ब्रहमपुरी थाना मेरापुर जनपद फर्रूखाबाद तथा दूसरे ने राजू पाल निवासी कुमरगांव जनपद बदायूं बताए हैं. पुलिस ने युवकों के पास से 10 हजार रुपये की नकदी बरामद कर ली है. पीड़ित दफेदार ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: टप्पेबाज गिरोह के सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

Intro:एंकर-टप्पेबाजी कर बुजुर्ग के एटीएम कार्ड से निकाले 10 हजार,खाताधारक की सूझबूझ से पकडे गए दो शातिर।

Body:वीओ-जनपद एटा अलीगंज नगर के केनरा बैंक के एटीएम मशीन से रूपए निकाल रहा बुजुर्ग टप्पेबाजों का शिकार हो गया। दो चोरों ने उसके खाते से 10 हजार रूपए निकाल लिए। रूपए कटने मैसेज जैसे ही मोबाइल पर आया तो बुजुर्ग चिल्लाने लगा और स्थानीय लोगों ने दोनों को पकडकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना की प्राथमिकी पीडित ने
कोतवाली में दर्ज कराई है।थाना राजा का रामपुर के ग्राम गढी निवासी बुजुर्ग दफेदार पुत्र सरनाम सिंह अलीगंज स्थित केनरा बैंक के एटीएम से रूपए निकाल आए थे। दफेदार ने जैसे ही कार्ड को मशीन में डाला और औपचारिकताएं पूर्ण कीं, मशीन से रूप्ए निकलने में देरी हो गई इसके बाद पीछे खडे दो युवकों ने कहा कि प्रोसेस फेल हो गया है अब हमको पैसे निकालने दो और यह कहकर एक युवक ने दस हजार रूपए मशीन से निकाल लिए। एटीएम से रूपए कटने का मैसेज जैसे ही बुजुर्ग ने पढा तो वह हतप्रभ रह गया। बुजुर्ग चिल्लाने लगा और लोग एकत्रित हो गए। युवकों को पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम सुरजीत पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम ब्रहमपुरी थाना मेरापुर जनपद फर्रूखाबाद तथा दूसरे ने राजू पुत्र रिषीपाल निवासी कुमरगांव जनपद बदायूं बताए है। पुलिस ने युवकों के पास से 10 हजार रूपए की नकदी बरामद कर ली है। पीडित दफेदार ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

Conclusion:बाइट-सुरजीत, टप्पेबाज

बाइट-अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज

गोविन्द गुप्ता,एटा
9837123650
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.