ETV Bharat / state

एटा: कुत्ते के विवाद में मारी गोली, हालत गंभीर

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कुत्ते को लेकर हुए विवाद को सुलझाने बैठी पंचायत के दौरान एक शख्स को गोली मार दी गई. घायल को जिला अस्पताल से हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर एएसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे.

etah news
जैथरा थाना क्षेत्र में पंचायत के दौरान शख्स को मारी गोली.

एटा: जिले के जैथरा थाना क्षेत्र में रविवार को पंचायत के दौरान दो पक्षों में बात बिगड़ गई. एक शख्स ने गुस्से में आकर दूसरे शख्स को गोली मार दी. गोली शख्स के गर्दन में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया.

जानकारी देते एएसपी.

मामला जैथरा थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव का है. यहां राजेश मिश्रा और दीपक तिवारी नाम के शख्स आमने-सामने रहते हैं. बताया जा रहा है कि राजेश मिश्रा ने कुत्ता पाल रखा है, जो पड़ोसी दीपक तिवारी के घर के आसपास गंदगी कर देता था, जिसको लेकर 8 दिन पहले दोनों परिवारों में विवाद हुआ था. उसी के संबंध में रविवार को पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया, जिसके बाद आक्रोशित दीपक तिवारी ने राजेश मिश्रा को गोली मार दी. गोली लगते ही राजेश मिश्रा जमीन पर गिर गया. परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देख हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. वहीं घटना की जानकारी होते ही एएसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंच गए.

एएसपी ओपी सिंह के मुताबिक पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ने के बाद गोली मारी गई है. पीड़ित परिजनों की तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.