ETV Bharat / state

पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को दबोचा

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 6:47 PM IST

यूपी के एटा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो इनामी बदमाशों को दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कारतूस और नगदी बरामद की है. आरोपी एटा जनपद के अलावा आसपास के इलाकों में भी लूट की वारदात को अंंजाम देते थे.

पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को दबोचा
पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को दबोचा

एटाः जनपद की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट एवं चोरी के मामलों में वांछित चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से लूटे हुए अवैध असलहा, कारतूस और नगदी बरामद हुई है.

20 हजार के इनामी बदमाश पकड़े
थाना मारहरा पुलिस ने बुधवार को 20-20 हजार रुपये के दो इनामी शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से असलहा-कारतूस और 7800 रुपये बरामद किए हैं. पूरा मामला थाना मारहरा क्षेत्र के नगला पर्सी के पास पीएसी रोड का है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

आसपास के इलाकों में भी करते थे लूट
पकड़े गए शातिर लुटेरों की पहचान राशिद उर्फ काले निवासी निधौली और शाहरुख निवासी सिकंदराराऊ के रूप में हुई है. पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म की अपराधी हैं. आरोपी एटा के अलावा आसपास के जनपदों में भी लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

दो माह पहले की थी लूट
बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया करीब 2 माह पूर्व ग्राम मोतीपुर पचपेड़ा में मनीष कुमार के यहां चोरी की थी. चोरी के सामान बेच कर जो रुपये आए थे उसमें से यही रुपये शेष बचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.