ETV Bharat / state

एटा: जिले में शांति व्यवस्था कायम, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 10:29 PM IST

नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एटा जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. जिले में चारों तरफ शांति होने के बावजूद जिला प्रशासन कोई खतरा नहीं उठाना चाहता है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले को दो सुपर जोन और चार जोन में बांटा गया है.

etv bharat
सुखलाल भारती डीएम

एटा: जिले में किसी प्रकार की अशांति न हो इसको लेकर जिले को दो सुपर जोन और चार जोन में बांटा गया है. सुपर जोन की अगुवाई एडीएम और एडिशनल एसपी करेंगे, जबकि जोन स्तर पर एसडीएम और सीओ तैनात रहेंगे.

सुखलाल भारती डीएम.

इसके अलावा जिले में 17 सेक्टर भी बनाए गए हैं, जिस पर जिला स्तरीय अधिकारियों को मजिस्ट्रेट बनाकर तैनात किया गया है. डीएम सुखलाल भारती ने बताया है कि जिले के अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं. इसके अलावा कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला हुआ है. किसी प्रकार की कोई सूचना आने पर सीधे तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- CAA का विरोध: हिंसा पर मायावती और अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरा

डीएम सुखलाल भारती ने बताया कि अभी जनपद में किसी प्रकार की कोई हंगामे वाली स्थिति नहीं है. सब जगह शांति है. साथ ही उन्होंने बताया कि सब पर पैनी नजर रखी जा रही है. अफवाहों पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं.

Intro:नागरिकता संशोधन कानून पर दिल्ली, अलीगढ़,पश्चिम बंगाल और असम में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एटा जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। जिले में चारों तरफ शांति होने के बावजूद जिला प्रशासन कोई खतरा नहीं उठाना चाहता। यही कारण है कि यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले को दो सुपर जोन और चार जोन में बांटा गया है।


Body:जिले में किसी प्रकार की अशांति ना हो इसको लेकर जिले को दो सुपर जोन और चार जोन में बांटा गया है । सुपर जोन की अगुवाई एडीएम व एडिशनल एसपी करेंगे । जबकि जोन स्तर पर एसडीएम और सीओ तैनात रहेंगे । इसके अलावा जिले में 17 सेक्टर भी बनाए गए हैं। जिस पर जिला स्तरीय अधिकारियों को मजिस्ट्रेट बनाकर तैनात किया गया है। डीएम सुखलाल भारती ने बताया है कि जिले के अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं । इसके अलावा कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला हुआ है । किसी प्रकार की कोई सूचना आने पर सीधे तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में किसी प्रकार की कोई हंगामे वाली स्थिति नहीं है। सब जगह शांति है। उन्होंने बताया कि सब पर पैनी नजर रखी जा रही है। अफवाहों पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं।


Conclusion:डीएम सुखलाल भारती ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट: सुखलाल भारती ( डीएम, एटा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.