ETV Bharat / state

एटा विस्फोट मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 11:26 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 9:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक घर में हुए विस्फोट के बाद छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

एटा: जिले के मिरहची कस्बा स्थित तकिया मोहल्ले में स्थित दो मंजिला मकान में हुए विस्फोट के बाद 6 लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यह आदेश जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने दिए हैं. घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी.

मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश.

मिरहची कस्बे के तकिया मोहल्ले में स्थित एक मकान में रखी आतिशबाजी से हुए विस्फोट के बाद 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं पूरे मामले की जांच करने के लिए अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर अजयदीप सिंह और डीआईजी प्रीतिंदर सिंह मौके पर पहुंचे. डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने घटनास्थल के साथ ही बाग में बने आतिशबाजी गोदाम का निरीक्षण भी किया.

बताया जा रहा है कि जिस दो मंजिला मकान में विस्फोट हुआ, वहां पटाखे और आतिशबाजी बनाने की सामग्री रखी हुई थी, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ. हालांकि इस बात की तस्दीक नहीं हो पाई है कि जिस मकान में विस्फोट हुआ है, वहां पटाखे बनाए जा रहे थे या नहीं.

खबर से संबंधित- उत्तर प्रदेश: घर में रखे पटाखों में आग लगने से विस्फोट, 6 की मौत

डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि यहां पर दो लोगों के नाम पर लाइसेंस है. एक लाइसेंस मुन्नी देवी के नाम है, जिनके मकान में ब्लास्ट हुआ है. उन्होंने बताया कि दोनों के गोदाम कुछ दूरी पर बने हुए हैं. घर पर पटाखे बनाते थे या नहीं इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिस दो मंजिला मकान में ब्लास्ट हुआ है, वह मुन्नी देवी का है, जिसमें उनकी मौत हो गई है. वहीं निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर अजयदीप सिंह ने बताया कि मृतकों के परिवार के लोगों के लिए लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद की कोशिश की जाएगी.

Intro:एटा के मिरहची कस्बा स्थित तकिया मोहल्ले के एक दो मंजिला मकान में हुए विस्फोट के बाद 6 लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह आदेश डीएम सुखलाल भारती ने दिए हैं। इस बात की जानकारी घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने दी है। इसके साथ पुलिस भी इस पूरे घटना की जांच करेगी।


Body:मिरहची कस्बे के तकिया मोहल्ले के एक मकान में रखे आतिशबाजी से हुए विस्फोट के बाद 6 लोगों की मौत मामले की जांच करने अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर अजयदीप सिंह व डीआईजी प्रीतिंदर सिंह पहुंचे। इस दौरान डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने घटनास्थल के साथ ही बाग में बने आतिशबाजी गोदाम का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि जिस दो मंजिला मकान में विस्फोट हुआ वहां पटाखे व आतिशबाजी बनाने की सामग्री रखी हुई थी। जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ। हालाकी इस बात की तस्दीक नहीं हो पाई है कि जिस मकान में विस्फोट हुआ है वहां पटाखे बनाए जा रहे थे अथवा नहीं। जांच के बाद ही असल तस्वीर सामने आ पाएगी।डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि यहां पर दो लोगों के नाम पर लाइसेंस है। एक लाइसेंस मुन्नी देवी के नाम है । मुन्नी देवी के ही मकान में ब्लास्ट हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों के गोदाम कुछ दूरी पर बने हुए हैं । घर पर पटाखे बनाते थे या नहीं इसकी इंक्वायरी की जा रही है। जो भी सच होगा वह सामने आएगा । उन्होंने बताया कि जिस दो मंजिला मकान में ब्लास्ट हुआ है। वह मुन्नी देवी का है । जिसमें उनकी मौत हो गई। वही निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर अजयदीप सिंह ने बताया कि मृतकों के परिवार के लोगों के लिए लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद के लिए कोशिश की जाएगी।

बाइट:डॉ प्रीतिंदर सिंह ( डीआईजी अलीगढ़ मंडल)
बाइट:अजय दीप सिंह( कमिश्नर अलीगढ़ मंडल)




Conclusion:घर में हुए विस्फोट के बाद छह लोगों की मौत व 8 लोगों के घायल होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि जहां पर ब्लास्ट हुआ है । उस मोहल्ले के लगभग सभी घरों में आतिशबाजी बनाने का काम किया जाता है।
पीटूसी
Last Updated : Sep 22, 2019, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.