ETV Bharat / state

एटा: जिला अस्पताल में OPD सेवाएं बंद, मरीज परेशान

author img

By

Published : Mar 22, 2020, 9:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जिला अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद होने के बाद मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इमरजेंसी गेट पर एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है, जिसकी वजह से मरीज वापस जाने को मजबूर हैं.

etv bharat
ओपीडी सेवाएं बंद होने से मरीज परेशान.

एटा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जिला अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अस्पताल के इमरजेंसी के गेट पर एक चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि कई मरीजों को इलाज ही नहीं मिल पा रहा है. मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमा सर्दी, जुखाम और बुखार के मरीजों के लिए एक अलग से ओपीडी चलाने की बात कर रहा है.

ओपीडी सेवाएं बंद होने से मरीज परेशान.

शनिवार को सर्दी और खांसी से पीड़ित कई मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे, लेकिन ओपीडी सेवाएं बंद थीं. जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर एक चिकित्सक द्वारा मरीजों को देखने की बात बताई जा रही है. वहीं इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का कहना था कि खांसी, कोलेस्ट्रॉल और बीपी के मरीजों को देखा नहीं जा रहा है. जिला अस्पताल में पहुंचे मरीज दूरदराज के क्षेत्रों से आए थे, जो अस्पताल में इलाज न मिलने से काफी निराश दिख रहे थे.

जिला अस्पताल पहुंचे कौशल बताते हैं कि वह अपनी मां को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. उनकी मां खेतों पर काम करती हैं. इसी काम के दौरान उन्हें खांसी हो गई और समस्या बढ़ने पर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन इलाज नहीं मिल पाया.

गंभीर मरीजों को देखा जा रहा है. एक अन्य ओपीडी जिला अस्पताल में चल रही है, जिसमें सर्दी, जुखाम और बुखार के मरीजों को देखने के लिए एक चिकित्सक तैनात हैं.
-डॉ. अजय अग्रवाल,सीएमओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.