ETV Bharat / state

एटा: वेंटिलेटर यूनिट का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री, स्टॉफ की तैनाती पर नहीं दे सके साफ जवाब

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 5:06 AM IST

यूपी के एटा में स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल में वेंटिलेटर यूनिट का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज मिल सके, इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार काम कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान जिला अस्पताल के वेंटिलेटर यूनिट में स्टाफ की तैनाती के सवाल पर पर वो कोई साफ जवाब नहीं दे पाए.

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग पहुंचे एटा
प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग पहुंचे एटा

एटा: उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने वेंटिलेटर यूनिट का निरीक्षण किया. यूनिट का निरीक्षण करने के बाद प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होने का दावा किया, लेकिन जब उनसे सवाल पूछा गया कि वेंटिलेटर यूनिट को चलाने के लिए कितने डॉक्टर तथा चिकित्सकीय स्टाफ तैनात किए गए हैं. इस पर उन्होंने गोलमोल जबाव देते हुए कहा कि जरूरत के हिसाब से तैनाती कर ली जाएगी.

कोरोना से निपटने की तैयारियों का निरीक्षण.

इसके साथ ही प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज मिल सके, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद होने का दावा करते हुए कहा कि, सरकार की सक्रियता का ही परिणाम है कि प्रदेश में इतनी भारी जनसंख्या होने के बाद भी कोरोना के सिर्फ 3500 एक्टिव केस हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने एक लाख से ज्यादा बेड कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तैयार कर लिए हैं. इसके अलावा चिकित्सक तथा अन्य स्टाफ भी तैयार हैं. हमने कोरोना से निपटने के लिए एडवांस प्लानिंग की है.

वहीं जब प्रभारी मंत्री से वेंटीलेटर यूनिट में डॉक्टर तथा अन्य मेडिकल स्टॉफ की तैनाती को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया. प्रभारी मंत्री के मुताबिक स्वास्थ्य महकमे को छूट दी गई है कि वह जरूरत के हिसाब से स्टॉफ रख सकते हैं. पहले से ही स्टॉफ की तैनाती नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.