ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय लाइनमैन की मौत

author img

By

Published : May 24, 2021, 9:28 PM IST

एटा में लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. लाइनमैन हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहा था, तभी सप्लाई चालू कर दी गई. इससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

etv bharat
etv bharat

एटा: जिले में मारहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन मोईउद्दीनपुर के पास हाईटेंशन लाइन पर कार्य करते समय संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने हंगामा किया. मौके पर एसडीएम और सीओ सदर पहुंचे. एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर छह घंटे बाद शव को उठाया गया.

यह भी पढ़ें: एटा : युवक की गोलीमार कर हत्या, मचा हड़कंप

करंट लगने से हुई मौत

विद्युत सब स्टेशन मोईउद्दीनपुर के पास ही विद्युत पोल पर कार्य करते समय लाइनमैन शेखर कुमार (30) निवासी गांव करुआमई थाना मारहरा की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि शटडाउन लेने के बावजूद लाइन चालू कर दी गई, इस वजह से शेखर की मौत हुई है. विद्युत सप्लाई चालू करने का आरोप उपकेंद्र के एसएसओ (सब स्टेशन ऑपरेटर) अजीत कुमार पर लगाया गया है.

मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाए, इसको लेकर हंगामा किया गया. एसडीएम सदर अबुल कलाम और सीओ सदर इरफान नासिर खान ने परिजनों को समझाया. साथ ही एसएसओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने शासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. इसके बाद शाम करीब चार बजे परिजन माने और शव को उठाने दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.