ETV Bharat / state

आतिशबाजी की चिंगारी से बवाल, दूल्हा और बारातियों को बनाया बंधक, दुल्हन की नहीं हुई विदाई

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 9:14 PM IST

etv bharat
दुल्हन ज्योति

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आतिशबाजी की एक चिंगारी ने दुल्हन को शादी के बाद भी मायके में रहने को मजबूर कर दिया. दरअसल शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी की चिंगारी एक बच्चे को लगी थी. इससे नाराज गांव के दबंगों ने दूल्हा समेत बरातियों को बंधक बना लिया और दुल्हन की विदाई रोक दी. फिलहाल नई नवेली दुल्हन अपनी ससुराल जाने का इंतजार कर रही है.

एटा: आतिशबाजी की चिंगारी के कारण हंगामे की घटना एटा के अलीगंज कोतवाली इलाके में 16 जून को हुई. बीते गुरुवार को अलीगंज के कस्बा छेदालाल गौड़ में रहने वाले राजेंद्र कश्यप की बेटी ज्योति की शादी हुई. गुरुवार देर शाम राजेंद्र कश्यप के घर मैनपुरी के मोहल्ला गाड़ीवान से बरात आई थी. द्वारचार की रस्म के दौरान बरातियों ने आतिशबाजी की. इस दौरान एक बच्चे को आतिशबाजी की चिंगारी लग गई. इसके बाद से गांव में तनाव फैल गया. तनाव के बीच शादी की रस्में तो संपन्न हो गईं मगर शुक्रवार को विदाई के दौरान गांव के कुछ दबंगों ने विवाद खड़ा कर दिया.

लड़की के पिता राजेंद्र कश्यप का आरोप है कि जब दुल्हन अपने घर से कार में बैठ कर ससुराल के लिए निकली तो 50 से 60 लोगों ने रास्ता रोक लिया. उन्होंने दुल्हन ज्योति को गाड़ी से उतारकर वापस घर भेज दिया और दूल्हा पुष्पेंद्र उर्फ भोले को बारात समते एक कमरे में बंधक बना लिया. दुल्हन की मां मिथलेश ने बताया कि 18 जून यानी शनिवार को बंधक बने बाराती और दूल्हा किसी तरह उनके चंगुल से छूटे. घटना के घबराए बाराती और दूल्हा वापस अपने घर मैनपुरी चले गए, मगर दुल्हन ज्योति अभी भी विदाई का इंतजार कर रही है.

जानकारी देते हुए दुल्हन ज्योति

यह भी पढ़ें- वाराणसी: दक्षिण के 'चेट्टियार समुदाय' क्यों कर रहे हैं 'सीएम योगी' की तारीफ, पढे़ं स्पेशल रिपोर्ट...

दुल्हन के पिता राजेन्द्र का आरोप है कि दूल्हा- दुल्हन का रास्ता रोकने वाले दबंगों ने उनके नए रिश्तेदारों के साथ मारपीट की और उन्हें दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा. तय कार्यक्रम के अनुसार विदाई नहीं होने से दुल्हन भी मायूस है. दूल्हा पुष्पेंद्र उर्फ भोले का कहना है कि आरोपियों ने कुल 6 लोगों को बंधक बनाकर रखा था. उनका कहना है कि इस घटना के बाद आरोपियों ने पुलिस को भी बुलाया था. पुलिस ने उसके भाई को हिरासत में ले लिया था, मगर बाद में उसे छोड़ दिया गया. पुलिस के इस एक्शन से डरे दूल्हा पक्ष ने पुलिस को शिकायत नहीं की.

पूरे मामले पर थाना प्रभारी राजेश मीणा का कहना है कि शनिवार देर शाम तक इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह का कहना है कि इस घटना की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं थी, इस पूरे मामले को दिखवा रहे है, लड़की की विदाई करवाई जाएगी, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने भी ज्योति विदाई करना सुनिश्चित करने का भरोसा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.