ETV Bharat / state

एटा में 8 गोवंश के शव बरामद, जहर देकर मारने की आशंका

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 10:55 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 12:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आठ गोवंश के शव मिलने का मामला सामने आया है. गोवंश के शव एक बाग में पड़े हुए थे. प्रशासन ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एटा में 8 गोवंश के शव बरामद.

एटा: जिले के मारहरा क्षेत्र स्थित एक बाग के किनारे 8 गोवंश को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. सभी गोवंश के शव बाग में इधर-उधर पड़े मिले. सूचना पर घटनास्थल पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज कर गोवंश के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

एटा में 8 गोवंशों के शव बरामद.
  • एटा जिले के मारहरा क्षेत्र की घटना.
  • 8 गोवंश के शव एक बाग में पड़े मिले.
  • जहर देकर मारने का लगा आरोप.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
  • हत्या की वजह जानने के लिए वेटनरी डॉक्टरों को बुलाया गया.
  • पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

थाना मारहरा के अंतर्गत रविवार दोपहर हमें सूचना मिली कि करीब 8 गोवंश यहां बगीचे में मृत पाए गए हैं. उसके बाद तत्काल एसडीएम मौके पर आ गए और वेटनरी डॉक्टर की टीम भी आ गई. शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. इस संबंध में थाना मारहरा में मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया गया है. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करने के बाद जो भी विधिक कार्रवाई होगी. वह हम आगे सुनश्चित करेंगे.

- वरुण कुमार, सीओ सिटी

Intro:
एटा। जिले के मारहरा क्षेत्र स्थित एक बाग किनारे 8 गौ वंशीय पशुओं को जहर देकर हत्या का मामला सामने आया है। । बाग में 2 गाय व 6 गौवंश के शव इधर उधर बिखरे पड़े थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मामल दर्ज कर गायों व गौवंशो के शवों का पोस्टमार्टम शुरू करा दिया है।

Body:मारहरा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक साथ 8 गौवंशो के एक बाग में शव पड़े होने की सूचना मिली। बाग किनारे इधर उधर पड़े गौवंशो के मुंह से खून का फब्बारा चल रहा था।। प्रथम दृष्टया देखने से पता चल रहा था कि किसी ने इन गौवंशो को तेज जहर देकर हत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। इतना ही नहीं गोवंश के मौत की असली वजह जानने के लिए वेटरनरी डॉक्टरों को भी बुला लिया गया।गौवंशो व गायों की हत्या की खवर सुन कर आस पास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकठ्ठे हो गए।हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।प्रशासनिक अधिकारियों ने डॉक्टरों की टीम को  मौके पर बुला कर मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया। जिससे पता चल सके कि गायों को कौन सा जहर दिया गया है।

Conclusion:सीओ वरुण कुमार के मुताबिक थाना मारहरा के अंतर्गत आज दोपहर हमें सूचना मिली कि करीब 8 गौवंश यहां बगीचे में मृत पाए गए है । उसके बाद तत्काल पुलिस और एसडीएम साहब मौके पर आ गए और वेटनरी डॉक्टर की भी टीम आ गयी है और उसका पोस्टमार्टम करा रहे है । इस संबंध में हमने थाना मारहरा में मुकद्दमा भी पंजीकृत कर लिया गया है । पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकद्दमा पंजीकृत करने के बाद जो भी विधिक कार्यवाही होगी। वह हम आगे सुनश्चित करेंगे।

बाइट: वरुण कुमार (सीओ सिटी)
Last Updated : Jul 22, 2019, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.