ETV Bharat / state

अलीगढ़ व्यापारी हत्याकांड: परिजनों से मिलने पहुंची डॉ. अन्नपूर्णा भारती, बोलीं- जल्द अपराधी हो सलाखों के पीछे

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 11:00 AM IST

अलीगढ़ में हुए हाई प्रोफाइल व्यापारी संदीप गुप्ता हत्याकांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार देर शाम मृतक संदीप के परिजनों से मिलने निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती (राष्ट्रीय महासचिव हिन्दू महासभा) एटा जिले के अलीगंज में पहुंची.

महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती.
महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती.

एटा: 27 दिसंबर को अलीगढ़ में हुए हाई प्रोफाइल व्यापारी संदीप गुप्ता हत्याकांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 3 जनवरी की देर शाम मृतक संदीप के परिजनों से मिलने निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती (राष्ट्रीय महासचिव हिन्दू महासभा) एटा जिले के अलीगंज में पहुंची. जहां उन्होंने समाज व व्यापारियों को एक मंच पर आकर मृतक संदीप के परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही और कड़े शब्दों में सरकार को अल्टीमेटम भी दिया.

अलीगढ़ में 27 दिसंबर को हुए हाई प्रोफाइल व्यापारी संदीप हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस अभी कोसों दूर है. इसी सिलसिले में मृतक व्यापारी संदीप के परिजनों से मिलने बड़े-बड़े नेताओं के अलावा अब हिन्दू संगठन भी नजर आ रहे हैं.

जानकारी देते महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती.

3 जनवरी की देर शाम मृतक संदीप के परिजनों से मिलने निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती (राष्ट्रीय महासचिव हिन्दू महासभा) एटा जिले के अलीगंज में पहुंची. जहां उन्होंने पहुंचकर सबसे पहले मृतक संदीप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और परिजनों से वार्ता की. वहीं, हत्याकांड के खुलासे में देरी को लेकर पुलिस प्रशासन पर भड़कती हुई नजर आई. इस दौरान सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्द ही संदीप के हत्यारे नहीं पकड़े गए तो उनके परिजनों के साथ अलीगंज से लेकर अलीगढ़ तक गाड़ियों के काफिले नजर आएंगे.

पुलिस प्रशासन की नाकामी हमें कर रही है निराशा: डॉ. भारती
संदीप हत्याकांड के खुलासे को लेकर डॉ. भारती पुलिस प्रशासन पर भड़कती हुई नजर आई और उन्होंने कहा कि इनकी नाकामी हमें बहुत निराश कर रही है. जब सीसीटीवी फुटेज से साफ हो गया है कि कौन लोग इस हत्याकांड में शामिल हैं फिर भी पुलिस क्यों खुलासा नहीं कर रही है. मुझे लगता है कहीं न कहीं इसमें बहुत बड़े लोगों का भी हाथ है. पुलिस जिनपर शक कर रही है या जो लोग सीसीटीवी फुटेज से पहचान में आए हैं. उन्हें जिंदा पकड़कर लाना चाहिये जिससे जो वास्तविक अपराधी हैं उनकी पकड़ हो सके.

मीडिया से बात करते हुए डॉ. भारती ने कहा कि हमारा आह्वान है कि त्रियोदशी संस्कार से पहले जो वास्तविक अपराधी हैं. उन्हें सलाखों के पीछे किया जाए. ये परिजन अभी शांत है क्यों कि संदीप जी भी शांति के पुजारी थे. राजनेताओं से मेरा कहना है कि जब आप जरूरत पर संदीप जी को इस्तेमाल कर लेते थे तो अब उन्हें न्याय दिलाने की बात आई तो दिखाई भी नहीं दे रहे हो.

अब तक...

संदीप हत्याकांड में एक ट्रांसपोर्टर राजीव अग्रवाल को जेल भेज दिया गया है. ट्रांसपोर्टर के बेटा अंकुश अग्रवाल व उसका साथी दुष्यंत के अलावा पुलिस की जांच में एक नाम और सामने आया है जिसका नाम साहिल है. इसके अलावा 3-4 अन्य लोगों के भी नाम निकलकर सामने आ रहे हैं. पुलिस अभी तक उन्हें नहीं पकड़ सकी है. वहीं पुलिस ने रेकी करने वाले 3 नाबालिक को भी पकड़ा है.

इसे भी पढे़ं- सर,सॉरी और निवेदन के सरताज थे संदीप, ईटीवी भारत से बात करते हुए पिता का झलका दर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.