ETV Bharat / state

फेसबुक पर पहले नाम बदलकर की दोस्ती, शादी के 15 दिन बाद हत्या कर शव को जलाया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 5:22 PM IST

्

एटा में एक युवक ने फेसबुक पर नाम बदलकर दिल्ली की एक युवती से दोस्ती (Girl Trapped in Love) की. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद युवक ने युवती की हत्या कर शव को जला दिया और फिर फरार हो गया.

युवती की हत्या के मामले में सीओ ने जानकारी दी.

एटाः जनपद के अवागढ़ थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अवागढ़ थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक को फेसबुक पर एक दिल्ली की युवती से प्यार हो गया. इसके बाद युवक ने युवती से शादी की. आरोप है कि शादी के 15 दिनों के बाद ही युवती की हत्या कर शव को जला दिया गया. इसके बाद आरोपी और उसके परिजन गांव छोड़कर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव कंटालिया निवासी आकाश शर्मा (फेसबुक नाम) की दिल्ली की रहने वाली एक लड़की से फेसबुक पर दोस्ती हो गई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. प्यार परवान चढ़ने के बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों रील बनाकर फेसबुक पर अपलोड़ करने लगे.

शादी के बाद युवती के परिजनों को पता चला कि युवक आकाश शर्मा नहीं आकाश जाटव है. आकाश ने अपना सरनेम बदलकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी कर ली. हालांकि, शादी के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. वहीं, आरोप है कि शादी के 15 दिनों के भीतर ही आकाश ने परिजनों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को खेत में जलाकर फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर शव जलाए गए स्थान पर पुलिस पहुंच गई.

इस पूरे मामले में जलेसर सीओ कृष्ण मुरारी ने रविवार को बताया कि थाना अवागढ़ क्षेत्र के कंटालिया गांव में एक युवती की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवती के शव को उसके ससुरालीजनों ने गांव के बाहर ही खेत में जला दिया. शव जलाने के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- BHU छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म में तीन आरोपी गिरफ्तार, कपड़े उतरवा कर बनाए थे अश्लील वीडियो

यह भी पढे़ं- अपराधी बदन सिंह बद्दो के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा : जीवा हत्याकांड का है साजिशकर्ता, SIT जांच में आया था नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.