ETV Bharat / state

एटा: डीएम ने कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने पर दिया जोर

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मुख्य सचिव के निर्देश पर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए डीएम सुखलाल भारती ने जोर दिया है.

डीएम ने की बैठक.
डीएम ने की बैठक.

एटा: जिले में मुख्य सचिव के निर्देश पर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए डीएम सुखलाल भारती ने जोर दिया है. इस दौरान डीएम सुखलाल भारती ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नियमानुसार होम आइसोलेशन पर प्रमुखता से जोर दिया जाए. साथ ही प्रयास करें कि अधिक से अधिक मरीज होम आइसोलेट किए जाएं.

डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने पर उसके आसपास के क्षेत्र में आरआरटी टीमों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए. इसके अलावा होम आइसोलेट मरीजों को यूपी होम आइसोलेट ऐप हर हाल में डाउनलोड कराया जाए. मौजूदा समय में जनपद के अंदर 107 मरीज होम आइसोलेट हैं. इसके अलावा डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है और वह शख्स आइसोलेशन में है, तो यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मरीज घर से बाहर ना निकले.

जिले में धारा 144 लागू
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि मौजूदा समय में पॉलिटेक्निक एवं उनसे संबंधित तकनीकी संस्थाओं में प्रवेश के लिए संयुक्त पॉलिटेक्निक परीक्षा 12 सितंबर से प्रारंभ होने जा रही है. इसके चलते जिले में धारा 144 लागू की गई है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भी धारा 144 लागू है. 30 सितंबर तक धारा 144 लागू रहेगी. जो भी शख्स धारा 144 का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.