ETV Bharat / state

एटा पहुंचे सीएम योगी, 419 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 7:37 PM IST

etv  bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर एटा पहुंचे. यहां उन्होंने परियोजना का निरीक्षण किया. इसके बाद विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

एटाः सीएम योगी ने रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर एटा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां के लोगों को 419 करोड़ 75 लाख की परियोजनाओं का तोहफा दिया. सीएम ने कुल 255 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसमें से 149 परियोजनाओं लोकार्पण और 106 परियोजनाओं शिलान्यास किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह एटा के मलावन में जवाहर तापीय परियोजना पर पहुंचे. यहां उन्होंने परियोजना का निरीक्षण किया. इसके बाद विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार एटा आया हूं. उन्होंने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए एटा की जनता आभार व्यक्त किया.

सीएम योगी ने कहा कि एटा में इतना बड़ा संयंत्र लगाया गया है. इससे अगले साल बिजली उत्पादन शुरू होगा, जिससे पूरे देश को बिजली मिलेगी. विकास होगा और एटा को पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा कि एटा में मेडिकल कॉलेज होगा कोई नहीं सोचता था, लेकिन अब इसका निर्माण अंतिम चरण में है. वहीं, जलेसर का जिक्र करते हुए कहा सीएम योगी ने कहा कि कि जलेसर के घंटे के बिना कोई धार्मिक अनुष्ठान पूरा नहीं होता है. अयोध्या में राम मंदिर के लिए यहां घंटा बन रहा है, जिससे दुनिया में सनातन धर्म की आवाज सुनाई देगी.

etv bharat
विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

सीएम योगी ने कहा कि 'अमृत महोत्सव के हम साक्षी बन रहे हैं. ये यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बना है, विकास को नई गति मिली है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से विषम परिस्थितियों में यह कार्य संभव हुआ है.'

पढ़ेंः प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे कांग्रेस नेता शशि थरूर, किताब के हिंदी संस्करण का विमोचन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.