ETV Bharat / state

एटा: लॉकडाउन के दौरान धरना स्थल पर भूखा बैठा मासूम

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 5:27 PM IST

lockdown updates
धरना स्थल पर भूखा बैठा मासूम.

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर एक मासूम सामानों की सुरक्षा कर रहा है. दरअसल पांच साल के किशन के अनुसार, उसके बाबा यहां काफी वक्त से धरना दे रहे हैं.

एटा: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश मे लॉकडाउन की सार्वजनिक घोषणा कर दी. एटा जिले में भी लॉकडाउन प्रभावी तरीके से लागू है, लेकिन जिले के कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर एक बच्चा सुबह से भूखा बैठा हुआ है. बच्चे के मुताबिक वह अपने बाबा के साथ धरना स्थल पर रहता है. उसके बाबा पिछले काफी समय से लगातार भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना दे रहे.

धरना स्थल पर भूखा बैठा मासूम.
दरअसल, हर जगह लॉकडाउन होने के बावजूद कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर किशन नाम का बच्चा धरने पर बैठा हुआ है. बच्चे के मुताबिक उसके बाबा सोनपाल किसी व्यक्ति से मिलने गए हैं. जब उसके बाबा किसी काम से कहीं जाते हैं तो वह अकेले धरनास्थल पर रहकर सामान की सुरक्षा करता है.

ये भी पढ़ें- #coronaupdate: उत्तर प्रदेश सरकार ने अबतक क्या कदम उठाए

किशन नाम के इस बच्चे के मुताबिक उसके बाबा सोनपाल पिछले काफी समय से धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे. बच्चा किशन ज्यादा कुछ तो नहीं बता पाया, लेकिन उसकी बातों से यह साफ होता है. वह अपने बाबा के साथ इस लॉकडाउन की स्थिति में भी धरनास्थल पर रहता है.

इस बारे में एडीएम केशव प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा कि मौजूदा समय में सभी प्रकार के धरने पर रोक लगा दी गई है. यदि कोई बच्चा या बुजुर्ग धरने पर बैठा है तो उसको तत्काल वहां से हटा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.