ETV Bharat / state

एटा: झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, मासूम की मौत

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 11:09 PM IST

छोलाछाप डॉक्टर ने ली मासूम की जान.

उत्तर प्रदेश के एटा में एक छोलाछाप डॉक्टर में एक मासूम की जान ले ली. जानकारी के मुताबिक बच्चा बुखार से पीड़ित था, जिसे पिता डॉक्टर से इलाज कराने पहुंचा था. इलाज के दौरान डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया.

एटा: मलावन थाना क्षेत्र स्थित गाड़िया शीलम में सोमवार को इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का इलाज झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था. परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की ने दम तोड़ दिया. इससे पहले बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही थी.

झोलाछाप डॉक्टर ने ली मासूम की जान,

झोलाछाप ने ली मासूम की जान-

  • गाड़िया शीलम निवासी गोपाल अपने पांच वर्षीय बच्चे की पास के ही चिकित्सक से इलाज करा रहे थे.
  • बच्चे को कई दिनों से बुखार आ रहा था.
  • पिता गोपाल बच्चे को लेकर झोलाछाप चिकित्सक के पास पहुंचा.
  • चिकित्सक ने पहले तो बच्चे को दवा दी, उसके बाद बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया.
  • आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद ही बच्चे की हालत बिगड़ गई और पूरा शरीर ऐठने लगा.
  • बच्चे की हालत बिगड़ता देख मौके से झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया.
  • बच्चे को लेकर परिजन 40 किलोमीटर दूर से जिला अस्पताल पहुंचे.
  • जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- कानपुर: गंगा स्नान कर लौट रहे परिवार को ट्रक ने कुचला, पिता और पुत्री की मौत

बच्चे की मौत के बाद पीड़ित पिता ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Intro:
एटा के मलावन थाना क्षेत्र स्थित गाड़िया शीलम में सोमवार को इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का इलाज झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की सांस उखड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही थी।


Body:
गाड़िया शीलम निवासी गोपाल अपने 5 वर्षीय बच्चे की तबीयत खराब होने पर पास के ही चिकित्सक से इलाज करा रहे थे। बताया जा रहा है कि बच्चे को कई दिनों से बुखार आ रहा था। जिसके चलते आज एक बार फिर गोपाल बच्चे को लेकर झोलाछाप चिकित्सक के पास पहुंचा। चिकित्सक ने पहले तो बच्चे को दवा दी। उसके बाद बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया। आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद ही बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसका पूरा शरीर ऐठने लगा। बच्चे की हालत बिगड़ता देख मौके से झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया। जिसके बाद बच्चे को लेकर परिजन 40 किलोमीटर दूर से जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बच्चे को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।


Conclusion:बच्चे की मौत के बाद पीड़ित पिता ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बाइट:गोपाल (पीड़ित पिता)
बाइट:डॉ मधुप (चिकित्सक, जिला अस्पताल, एटा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.