ETV Bharat / state

एटा: लंग कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

author img

By

Published : May 27, 2020, 8:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मंगलवार रात एक 63 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह बुजुर्ग लंग कैंसर से पीड़ित हैं और इलाज के लिए 20 मई को दिल्ली स्थित राजीव गांधी अस्पताल गए थे. यहां इनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार रात आई.

corona case in etah
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग लंग कैंसर से पीड़ित हैं.

एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के बघीपुर निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुजुर्ग का दिल्ली के एक अस्पताल में लंग कैंसर का इलाज चल रहा है. इलाज के लिए 20 मई को बुजुर्ग दिल्ली स्थित अस्पताल गए थे. वहीं पर कोरोना वायरस की जांच हुई थी. मंगलवार रात बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

दरअसल 63 वर्षीय बुजुर्ग लंग कैंसर से पीड़ित हैं. बुजुर्ग का इलाज दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में चल रहा है. 20 मई को बुजुर्ग इलाज के लिए राजीव गांधी अस्पताल गए थे. अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग का कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार रात आई.

जिले के स्वास्थ्य महकमे को पोर्टल के माध्यम से बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण का पता चला है. बुजुर्ग की हालत को देखते हुए फिलहाल होम क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य महकमा बुजुर्ग को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजने की तैयारी कर रहा है.

सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि बुजुर्ग लंग कैंसर से पीड़ित हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. इसके अलावा उनके परिजनों को क्वारंटाइन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-एटाः बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.