ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी ने भाजपा नेता का सिर फाड़ा, आरोपी सस्पेंड

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 9:10 PM IST

करौंदी चाकी क्षेत्र में एक दुकानदार की पैरवी करने पहुंचे भाजपा नेता को एक पुलिसकर्मी ने पीट दिया. इससे भाजपा नेता का सिर फट गया. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है.

पुलिसकर्मी ने भाजपा नेता का सिर फाड़ा.
पुलिसकर्मी ने भाजपा नेता का सिर फाड़ा.

देवरियाः जनपद के नवसृजित बरियारपुर थाने की करौंदी चाकी क्षेत्र में एक दुकानदार की पैरवी करने पहुंचे भाजपा नेता को एक पुलिसकर्मी ने पीट दिया. इससे भाजपा नेता का सिर फट गया. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने सोमवार को आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.

बलराम को पुलिसकर्मी ले गया था चौकी
बरियारपुर थाना क्षेत्र की करौंदी चौकी के अंतर्गत महुआपटन चौराहे पर बलराम चौरसिया की पान की दुकान है. बाजार के समीप ही उनका घर है. इस कारण बलराम देर तक दुकान खोलते हैं. रविवार देर शाम भी उनकी दुकान खुली हुई थी. इसी दौरान करौंदी चौकी का एक सिपाही उनकी दुकान पर पहुंचा और जबरदस्ती दुकान बंद कराने लगा. बलराम ने इसका विरोध किया तो सिपाही उन्हें चौकी पर लेकर चला गया. इसकी जानकारी बरियारपुर के रहने वाले भाजपा मंडल के अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष नागेश्वर पासवान को हुई तो वह दुकानदार की पैरवी करने चौकी पर पहुंच गए. वहां उन्होंने सिपाही से बलराम को छोड़ने और बरियारपुर के थानाध्यक्ष दीपक कुमार से बात होने की बात कही. पुलिसकर्मियों को यह बात बताकर वह करौदी चौकी पर ही रुक गए.

ये बोले पीड़ित भाजपा नेता
भाजपा नेता नागेश्वर ने बताया कि गांव के बगल में एक लंगड़ा गांव है. वहां विवाद हो गया था. इसमें पुलिस बलराम चौरसिया को करौदी चौकी ले गई थी. इसकी जानकारी हुई तो वह 8:30 बजे करौदी चौकी पहुंच गए. मामले की जानकारी फोन पर बरियारपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार को भी दी. उन्होंने कहा कि आप वहीं बैठिये पहुंचने के बाद छोड़ दूंगा. इसलिए वह वहीं बैठ गए.

विरोध करने पर सिपाहियों ने पीटा
भाजपा नेता नागेश्वर ने बताया कि पास के कमरे में सिपाही मनोज पटेल, सिपाही शैलेन्द्र और सिपाही बालमुकुंद बैठे थे. तभी अंदर से दीवान बाहर निकले और उनसे बैठने का कारण पूछा. इसके बाद उन्होंने बलराम को पीटना शुरू कर दिया. उन्होने इसका विरोध किया तो तीनों लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया. इससे नागेश्वर का सर फट गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने आरोपी सिपाही मनोज पटेल को सस्पेंड कर दिया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.