ETV Bharat / state

राकेश टिकैत राजनीतिक दलों के हाथ के हैं कठपुतली: भूपेंद्र सिंह चौधरी

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 9:08 PM IST

56 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
56 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी आज देवरिया जिले के पथरदेवा ब्लॉक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 3 करोड़ 19 लाख 81 हजार की 56 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही वो समाजवादी पार्टी और किसान नेता राकेश टिकैत पर जमकर बरसे.

देवरिया: प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी आज जिले के पथरदेवा ब्लॉक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 3 करोड़ 19 लाख 81 हजार की 56 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और किसान नेता राकेश टिकैत पर जमकर कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत राजनीतिक दलों के हाथ की कठपुतली हैं. अखिलेश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सपा के स्वभाव में ही अराजकता और गुंडागर्दी है.

सपा पर साधा निशाना

यह भी पढे़ं: तटबंध चौड़ीकरण को लेकर डीएम कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन, रखी ये मांग

हाईकोर्ट ने लगाई रोक

इस दौरान पंचायत चुनाव पर बोलते हुए पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने पंचायत चुनाव के आरक्षण में रोक लगाई है. 15 तारीख को इस मामले पर सुनवाई होनी है, उसके बाद सरकार जवाब दाखिल करेगी. जैसा माननीय उच्च न्यायालय का आदेश होगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. वहीं स्वर्ण आरक्षण पर उन्होंने कहा कि उसमें आरक्षण नहीं है. केवल जिसमें आरक्षण लागू है उसमें 27% पिछले वर्ग के लिए और 21% अनुसूचित जाति के लिए और कुछ जगह ग्राम सभाओं में आदिवासियों के लिए 10% का आरक्षण लागू किया गया है.

टिकैत किसान आंदोलन से भटके

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राकेश टिकैत पर बोलते हुए कहा कि राकेश टिकैत कभी भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए अपने जीवन में प्रयास नहीं किया है. अब वह राजनीतिक दलों के हाथों के कठपुतली हैं और उनका एक राजनीतिक एजेंडा है. वो उस एजेंडे को लेकर घूम रहे हैं. किसानों का एजेंडा वह पीछे छोड़ दिए हैं. अब वह किसानों के हितों की बात नहीं कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से चिढ़ने वाले राजनीतिक लोगों को लाभ कैसे हो इसके लिए राकेश टिकैत काम कर रहे हैं.

जल्द करा लेंगे चुनाव

उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मैं मुरादाबाद से आता हूं और यह बहुत दुखद बात है कि यहां लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह अराजकता के साथ हमला होता है. यह बहुत ही दुखद है. आप लोग जानते हैं कि समाजवादी पार्टी का स्वभाव ही गुंडागर्दी वाला है. व्यक्ति अपना मूल स्वभाव कभी नहीं छोड़ता है. पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि यूपी बोर्ड से पहले ही हमारी तैयारी है कि हम चुनाव करा लेंगे. अगर माननीय उच्च न्यायालय आरक्षण की प्रक्रिया में कोई आदेश देती है तो उसका पालन करते हुए व्यवस्था बनाकर समय से चुनाव करा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.