फोन नहीं हुआ रिसीव तो पत्नी पर गहराया शक, घर पहुंचकर कर दी हत्या

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 9:57 PM IST

पति ने की पत्नी की हत्या

लार नगर के पिपरा वार्ड निवासी पकड़ी टोला के रहने वाले कंचन भारती की बेटी सुनीता (25) की शादी जमसड़ा गांव निवासी दिलीप के साथ 14 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होता था.

देवरियाः जिले के लार थाना के जमसड़ा गांव में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. दिल्ली से पति कई दिनों से पत्नी के पास फोन कर रहा था, फोन रिसीव नही होने पर वह शुक्रवार को दिल्ली से घर आया और घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


हत्या की खबर मिलते ही गांव वालों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने लार रोड रेलवे स्टेशन से आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, लार नगर के पिपरा वार्ड निवासी पकड़ी टोला के रहने वाले कंचन भारती की बेटी सुनीता (25) की शादी जमसड़ा गांव निवासी दिलीप के साथ 14 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होता था. कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहा दिलीप नई दिल्ली चला गया. वहां किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था.


दिलीप और सुनीता के बीच कोई संतान नहीं है. मायके वालों की माने तो शादी के कुछ दिन बीतने के बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसको लेकर रिश्तेदारों की मौजूदगी में कई बार पंचायत भी हुई. बावजूद बात नहीं बनी.

पढ़ें- कैंची से गोदकर कर दिया कत्ल, पढ़िए इस मर्डर का राज

दिलीप के घर वालों की माने तो दिलीप का फोन सुनीता रिसीव नहीं करती थी. जिससे दिलीप का सुनीता पर शक होने लगा. अचानक दिलीप शुक्रवार को सुबह घर पहुंचा और सुनीता की पिटाई करने लगा. शोर सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी होने पर मायके वाले भी पहुंच गए और दिलीप फरार हो गया. मायके वाले सुनीता को लेकर लार सीएचसी पर पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सुनीता के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस सक्रिय हो गई. भागने के फीराक में दिलीप लाररोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था. वहां से पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

घटना स्थल पर सलेमपुर सीओ, एसडीएम मायफोर्स के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. लार इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अवैध संबंध के शक पर यह घटना हुई है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.