ETV Bharat / state

गुमटी हटाने पर पटरी दुकानदारों का पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 4:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया नगर पालिका कार्यालय पर नाराज पटरी दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. दरअसल, सिविल लाइंस रोड पर नगर पालिका ने अतिक्रमण के नाम पर पटरी दुकानदारों की गुमटियां हटा दीं. प्रदर्शन कर रहे पटरी दुकानदार चेयरमैन के आश्वासन के बाद शांत हुए.

देवरिया नगर पालिका चेयरमैन अलका सिंह को ज्ञापन सौंपते पटरी दुकानदार
देवरिया नगर पालिका चेयरमैन अलका सिंह को ज्ञापन सौंपते पटरी दुकानदार

देवरिया : सिविल लाइंस रोड पर नगर पालिका ने अतिक्रमण के नाम पर पटरी दुकानदारों की गुमटियां हटा दीं. इससे नाराज पटरी दुकानदारों ने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन किया. पालिका प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए स्थाई दुकान के लिए जगह की मांग की. इसे लेकर ईओ और दुकानदारों में कहासुनी भी हुई. चेयरमैन के आश्वासन के बाद नाराज दुकानदार शांत हुए.

यह भी पढ़ें : देवरिया जिले के नए जिलाधिकारी बने आशुतोष निरंजन

मौके पर पहुंचे कोतवाल

जिला फुटपाथ ठेला एवं पटरी व्यवसायी सेवा समिति के संरक्षक मंटू बाबू जायसवाल के नेतृत्व में बुधवार को सैकड़ों पटरी दुकानदार नगर पालिका कार्यालय पहुंचे. दुकानदारों का आरोप था कि उन्हें नगर पालिका प्रशासन बेवजह परेशान कर रहा है. सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने दी जा रही है. इसके चलते दुकानदार भुखमरी की कगार पर हैं. मामला बढ़ने की सूचना पर कोतवाल राजू सिंह भी मौके पर पहुंच गए. नारेबाजी कर रहे दुकानदारों को शांत कराया. बाद में मंटू बाबू जायसवाल को साथ लेकर कोतवाल चेयरमैन के कार्यालय में गए. इस दौरान कार्यालय में मौजूद ईओ और मंटू जायसवाल के बीच कहासुनी हुई.

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव : देवरिया में जारी हुई आरक्षण की सूची, कृषि मंत्री का गांव अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित

'पटरी दुकानदारों के लिए स्थाई इंतजाम हो'

दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन पटरी दुकानदारों के लिए कोई स्थाई इंतजाम नहीं कर रहा है. दुकानदारों ने अपनी मांगों का पत्रक चेयरमैन अलका सिंह को सौंपा. इस दौरान लालजी वर्मा, महेंद्र जयसवाल, सत्यप्रकाश जायसवाल, अमर प्रजापति, ज्वाला, राजेश गुप्ता, कमलेश, नन्द लाल राजभर आदि मौजूद रहे.

डीएम की नाराजगी के चलते हटाया गया अतिक्रमण
पालिका चेयरमैन अलका सिंह ने बताया कि ठेला पटरी दुकानदार सिविल लाइंस रोड पर अतिक्रमण किए हुए थे. इस पर डीएम ने नाराजगी जताई थी. इसके चलते इन्हें हटाया गया. डीएम से कोतवाली रोड पर दुकान लगवाने को लेकर वार्ता की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.