ETV Bharat / state

देवरिया में भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट और फायरिंग, 4 कार्यकर्ता जख्मी

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 9:56 AM IST

देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. घटना में 4 भाजपा कार्यकर्ता जख्मी हो गए हैं. पुलिस ने घटना में फायरिंग की पुष्टि की है और केस दर्ज किया है. डीएम, एसपी समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

etv bharat
गौरीबाजार थाना क्षेत्र

देवरिया: देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र के गौरीबाजार इलाके में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. घटना में 4 भाजपा कार्यकर्ती जख्मी हो गए हैं. एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक तरफ से हवाई फायरिंग भी हुई. सूचना पर भाजपा प्रत्याशी शलभमणि और सपा प्रत्याशी अजय कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है.


जानकारी के अनुसार गौरीबाजार थाना क्षेत्र के करमाजीतपुर गांव के सगड़ा टोला में बुधवार की रात राम अशीष साहनी के घर कीर्तन था. कार्यक्रम में भाजपा और सपा कार्यकर्ता मौजूद थे. उसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मारपीट में भाजपा कार्यकर्ता मयंक ओझा (45) सहित चार घायल हो गए. यह देख परिवार के अन्य लोग भी बाहर निकले. लोगों की भीड़ को देख हमलावर फरार हो गए.

भाजपा कार्यकर्ता ने घटना की जानकारी भाजपा नेताओं को दी. देखते ही देखते भाजपा कार्यकर्ता और शुभचिंतक मौके पर जुटने लगे. जानकारी होने पर भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए. चिकित्सकों ने मयंक ओझा की स्थिति गंभीर देख उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. शलभ मणि त्रिपाठी घायल को लेकर गोरखपुर रवाना हो गए.

भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट

सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह पिंटू ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके भाई समेत चार समर्थकों को पीटकर घायल कर दिया है. भाजपा के लोगों ने गोली चलाई है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी का कहना था कि सपा के लोग पैसा बांट रहे थे. इसका विरोध हुआ तो भाजपा कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटा गया. पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है.

यह भी पढ़ें- काशी में ममता बनर्जी का विरोध होने पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बात, देखें वीडियो

घटना की सूचना मिलते ही थानेदार अनिल पांडे मौके पर पहुंचे. चुनाव के माहौल को देखते हुए डीएम आशुतोष निरंजन और एसपी/डीआईजी डॉ. श्रीपति मिश्र ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि दो दलों के समर्थकों में विवाद हुआ है. गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.