ETV Bharat / state

शर्मसार हुई मानवता: सड़क पर तड़पती रही महिला, नजर फेरकर गुजरते रहे जिम्मेदार

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 4:48 PM IST

यूपी के जनपद देवरिया में एक लावारिस महिला सड़के के किनारे पड़ी तड़पती रही, लेकिन किसी ने भी उसे रास्ते से हटाना या अस्पताल पहुंचाना मुनासिब नहीं समझा.

देवरिया में सड़क पर तड़पती रही महिला
देवरिया में सड़क पर तड़पती रही महिला

देवरिया: यूपी के जनपद देवरिया में बीच शहर में रोड़ के किनारे एक अधेड़ महिला तड़पती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद करने की जहमत नहीं उठाई. राहगीर भी नजर फेरकर गुजरते रहे और मानवता भूल गए.

देवरिया में सड़क पर तड़पती रही महिला

जानें पूरा मामला
शहर के सिविल लाइंस रोड पर कचहरी के सामने एक अधेड़ महिला डिवाइडर के किनारे गिरी थी. वह कुछ बोल नहीं पा रही थी, उधर से जिला कारागार और आरआई का वाहन भी गुजरा, लेकिन जिम्मेदारों ने महिला को वहां से हटाने या अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. राहगीर भी मानवता भूल गए. चलने में असमर्थ महिला को पूछने वाला कोई नहीं है, जबकि लावारिस और बुजुर्ग महिलाओं के लिए जिले में वृद्धा आश्रम की सुविधा उपलब्ध है. इतना ही नहीं ट्रैफिक दारोगा और होमगार्ड ने भी महिला को अस्पताल पहुंचाना मुनासिब नहीं समझा.

इस संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. अगर कोई महिला सड़क पर गिरी है तो उसका सहयोग करना सभी की जिम्मेदारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.