ETV Bharat / state

शादीशुदा युवक की छेड़छाड़ से क्षुब्ध किशोरी ने की आत्महत्या, यह है पूरा मामला

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 10:39 PM IST

चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किशोरी अपनी दिव्यांग दादी के साथ घर में अकेली थी. इस दौरान रात में मौका पाकर पड़ोस के एक शादीशुदा युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की थी.

etv bharat
शादीशुदा युवक की छेड़छाड़ से क्षुब्ध किशोरी ने की आत्महत्या

चित्रकूट: मानिकपुर थानाक्षेत्र में शनिवार को छेड़छाड़ से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि किशोरी अपनी दिव्यांग दादी के साथ घर में अकेली थी. इस दौरान रात में मौका पाकर पड़ोस के एक शादीशुदा युवक ने छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद किशोरी ने यह कदम उठाया.

बता दें कि मामला चित्रकूट जिले के मानिकपुर थानाक्षेत्र का है. यहां एक दलित किशोरी अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रह रहती थी. शुक्रवार को किसी निजी काम से माता-पिता के बाहर गए थे. इसके चलते किशोरी अपनी दिव्यांग दादी के साथ घर पर अकेली थी. इस दौरान शुक्रवार की देर रात मौका पाकर पड़ोस में रहने वाले महेंद्र सोनकर नाम के एक शादीशुदा युवक ने किशोरी के घर का लकड़ी का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गया. इसके बाद युवक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा.

इस दौरान किशोरी ने शोर मचाया तो ग्रामीणो को इकट्ठा देखकर आरोपी युवक महेंद्र सोनकर उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित किशोरी ने पड़ोस में रहने वाली अपनी मौसी के साथ रात में ही मानिकपुर थाने में न्याय की गुहार लगाई. लेकिन पुलिस ने उसे सुबह कार्रवाई करने की बात कहकर रात में थाने से लौटा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही युवती के माता-पिता घर पहुंचे. इसके बाद मामले का उलाहना देने के लिए आरोपी महेंद्र सोनकर के घर गए. जहां दबंग आरोपी महेंद्र सोनकर ने उन्हें लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट की.

यह भी पढ़ें- थाने के भीतर आत्मदाह करने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत, जानें पूरी हकीकत..

इसके चलते घटना से क्षुब्ध और समय पर पुलिस की कार्रवाई न होने से पीड़ित किशोरी ने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. पीड़ित किशोरी की मौत की खबर सुनते ही पुलिस ने आनन-फानन आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि आरोपी महेंद्र सोनकर ने किशोरी के साथ कुछ दुर्व्यवहार किया था, जिस पर दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई थी. इससे आहत होकर किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. एसपी ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.