ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा- 'भाजपा ने अवकाश निरस्त कर विश्वकर्मा समाज का किया अपमान'

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 11:32 AM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'भाजपा पिछड़ों, वंचितों के खिलाफ है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा पिछड़ों, वंचितों के खिलाफ है. समाजवादी सरकार में विश्वकर्मा समाज के लिए ग्राम सभा की जमीन का पट्टा, विश्वकर्मा, लोहार, बढ़ई समाज के नौजवानों को आईटीआई का प्रमाण पत्र, पुश्तैनी काम करने वालों को रोजगार के साथ विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था. भाजपा सरकार ने पूजा पर्व पर घोषित सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर विश्वकर्मा समाज का अपमान किया है.'

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि, 'रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों के पार्टी कार्यालयों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती सादगी से मनाई गई थी. इस दौरान 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई. अखिलेश यादव ने विश्वकर्मा जयंती पर सभी देशवासियों विश्वकर्मा, शर्मा और शिल्पकार समाज को बधाई देते हुए कहा कि सृष्टि के शिल्पकार के रूप में विश्वकर्मा प्रसिद्ध हैं. इंद्र के सबसे शक्तिशाली अस्त्र वज्र का निर्माण भी विश्वकर्मा ने ही किया था.'

यह भी पढ़ें : सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर युवक ने की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : सरकार की लापरवाही से पूरा प्रदेश संक्रामक बीमारियों की चपेट में, डेंगू से लोग परेशान : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा पिछड़ों, वंचितों के खिलाफ है. सपा सरकार में विश्वकर्मा समाज के लिए ग्राम सभा की जमीन का पट्टा, विश्वकर्मा, लोहार, बढ़ई समाज के नौजवानों को आईटीआई का प्रमाण पत्र, पुश्तैनी काम करने वालों को रोजगार के साथ विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था. भाजपा सरकार ने पूजा पर्व पर घोषित सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर विश्वकर्मा समाज का अपमान किया है.'

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा, 'भाजपा सरकार का उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं'

यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार में किसान प्रताड़ित, गलत नीतियां साबित हो रहीं जानलेवा : अखिलेश यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.