ETV Bharat / state

चित्रकूट: ऑनलाइन ट्रेडिंग और ई-व्यापार के विरोध में व्यापारी, निकाली रथ यात्रा

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 8:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में खुदरा व्यापारियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और ई-व्यापार के विरोध में रथ यात्रा निकाली. व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग और ई-व्यापार का सीधा असर खुदरा व्यापारियों पर पड़ रहा है.

ETV BHARAT
ऑनलाइन ट्रेडिंग और ई-व्यापार के विरोध में रथ यात्रा..

चित्रकूट: जनपद में ऑनलाइन ट्रेडिंग और ई-व्यापार के विरोध में खुदरा व्यापारियों ने मानिकपुर ने रथ यात्रा निकालकर फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसी ऑनलाइन कंपनियों के विरोध में नारेबाजी की. व्यापार संगठन का कहना है कि देश में 60 करोड़ खुदरा व्यापारियों के साथ खुदरा व्यापार से जुड़े 28 करोड़ कर्मचारियों का व्यापार और नौकरियां इन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के चलते प्रभावित हो रही हैं.

ऑनलाइन ट्रेडिंग और ई-व्यापार के विरोध में व्यापारी.

गिर रहा खुदरा व्यापार
चित्रकूट के मानिकपुर में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की रथ यात्रा में संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता पहुंचे. उन्होंने गली चौराहों में रथ यात्रा निकालकर ऑनलाइन ट्रेडिंग और ई-व्यापार के विरोध में नारेबाजी की.

इसके साथ ही फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी ऑनलाइन कंपनियों को भारत में खुदरा व्यापारियों के गिरते व्यापार के लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि ये कंपनियां देश में बढ़ते प्रभाव के चलते खुदरा व्यापारियों की दुकानें खुली तो रहती हैं पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. देश में लगभग 60 करोड़ खुदरा व्यापारियों के साथ व्यापार से जुड़े 28 करोड़ कर्मचारी कार्यरत हैं.

ऑनलाइन ट्रेडिंग से व्यापार हो रहा प्रभावित
ऑनलाइन ट्रेडिंग के बढ़ते प्रभाव के कारण नौकरी और व्यापार प्रभावित हो रहे हैं. एक आंकड़े के मुताबिक 2008 में ऑनलाइन कंपनियों का व्यापार 200 करोड़ रुपये था, लेकिन मात्र 10 सालों के अंदर 2019 में इन कंपनियों का व्यापार 3.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जिसका सीधा प्रभाव खुदरा व्यापारियों पर पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें:-रायबरेली: प्रियंका के बाद राहुल ने पुलिस पर लगाया धक्का-मुक्की करने का आरोप

राष्ट्रव्यापी खुदरा व्यापार बचाओ रथ यात्रा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,राजस्थान, हिमाचल, हरियाणा से होती हुई दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचेगी. अगर सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 20दिसंबर 2020 को हम लोग रामलीला मैदान में हमारे संगठन राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन और व्यापारियों द्वारा अनशन किया जाएगा.
-अमित गुप्ता,अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनउधोग व्यापार संगठन

Intro:चित्रकूट में ऑनलाइन ट्रेडिंग व ईव्यापार के विरोध में खुदरा व्यापारियों ने कस्बा मानिकपुर ने रथ यात्रा निकालकर फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन जैसी ऑनलाइन कंपनियों के विरोध में नारेबाजी की । व्यापार संगठन का कहना है कि देश में 60 करोड़ खुदरा व्यापारियों के साथ खुदरा व्यापार से जुड़े 28 करोड़ कर्मचारियों का व्यापार और नौकरियां इन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के चलते प्रभावित हो रही हैं । इन कंपनियों को बंद होना अति आवश्यक है । अगर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो 20 दिसंबर 2020 को दिल्ली के रामलीला मैदान में हमारा संगठन और व्यापारी अनशन करेंगे।


Body:चित्रकूट के मानिकपुर कस्बा पहुंची राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की रथयात्रा में पहुंचे संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कस्बे की गली चौराहों में यात्रा रथ यात्रा निकालकर ऑनलाइन ट्रेडिंग और ई व्यापार के विरोध में नारेबाजी की साथ ही फ्लिपकार्ट और ऐमेज़ॉन जैसी ऑनलाइन कंपनियों को भारत मे खुरदा व्यापारियों के गिरते व्यापार के लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि ये कंपनियां देश में बढ़ते प्रभाव के चलते खुरदा व्यापारियों की दुकानें खुली तो रहती है पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। देश में लगभग 60 करोड़ खुरदा व्यापारियों के साथ व्यापार से जुड़े 28 करोड़ कर्मचारी कार्यरत हैं ।ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी बढ़ते प्रभाव के कारण नौकरी और व्यापार प्रभावित हो रहे हैं। अध्यक्ष ने बताया कि एक आंकड़े के मुताबिक 2008 में ऑनलाइन कंपनियों का व्यापार 200 करोड़ रुपए था पर मात्र 10 सालों के अंदर2019 में इन कंपनियों का व्यापार 3.5 लाख करोड़ रूपया हो गया है। जिसका सीधा- सीधा प्रभाव खुरदा व्यापारियों पर पड़ रहा है। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष ने बताया की राष्ट्रव्यापी खुरदा व्यापार बचाओ रथ यात्रा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,राजस्थान ,हिमाचल ,हरियाणा और से होती हुई दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचेगी। अगर सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 20 दिसंबर 2020 को हम लोग रामलीला मैदान में हमारे संगठन राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन और व्यापारियों द्वारा अनशन किया जाएगा ।

बाइट-अमित गुप्ता (अध्यक्ष राष्ट्रीय जनउधोग व्यापार संगठन)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.