कमिश्नर सफाई कर्मी को किया निलंबित, ठेकेदार को नोटिस

author img

By

Published : May 22, 2021, 1:50 AM IST

मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह.

यूपी के चित्रकूट में मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने दौरा किया. उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर एक सफाई कर्मी व सड़क निर्माण पर मानक विहीन निर्माण सामग्री लगाने पर ठेकेदार को नोटिस देने के आदेश दिए हैं.

चित्रकूट: जिले में शुक्रवार को चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर एक सफाई कर्मी व सड़क निर्माण पर मानक विहीन निर्माण सामग्री लगाने पर ठेकेदार को नोटिस देने के आदेश दिए हैं. चित्रकूट के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण और बारिश के बाद फैलने वाली संक्रमित बीमारियों से ग्रामीणों को बचाव के लिए मंडलायुक्त ने चित्रकूट के सभी गांव में सफाई कर्मियों की टोली बनाकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए थे. इसकी जांच करने शुक्रवार को मंडलायुक्त खुद औचक निरीक्षण पर पहुंचे.

गली-गली घूम कर किया निरीक्षण
मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने मानिकपुर विकास खंड के कई गांव का दौरा किया. इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन व कोरोना टेस्टिंग के कैंप का भी निरीक्षण किया साथ ही ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कोरोना टेस्टिंग से न डर के बल्कि उसके लाभ भी आयुक्त द्वारा बताए गए. वहीं करौहा ग्राम पंचायत के बाद जारो माफी गांव पहुंचे. मंडलायुक्त ने गली गली घूमकर साफ-सफाई का निरीक्षण किया. साथ ही महीनों से नदारद चल रहे 'सफाई कर्मी पवन कुमार यादव' को निलंबित करने के आदेश खंड विकास अधिकारी को दिए हैं.

राशन वितरण की जानकारी ली
ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त राशन वितरण के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा चयनित कोटेदार के कोठे पर पहुंचे. मंडलायुक्त ने ग्रामीणों से कोटेदार व राशन वितरण संबंध में पूरी जानकारी ली, तो वहीं जिला पंचायत द्वारा निर्माण करवाई जा रही सड़क में मानक के विपरीत निर्माण सामग्री लगाने पर काफी नाराज होते हुए अधिकारियों को ठेकेदार पर कार्रवाई करने के साथ नोटिस के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं निर्माण कार्य में लगे जिम्मेदार अधिकारियों को समाज ठेकेदार द्वारा सामग्री लाने पर कार्रवाई न करने के चलते उन्हें भी कारण बताओ नोटिस देने की बात मंडलायुक्त द्वारा अधिकारियों से की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.