ETV Bharat / state

चित्रकूट: पुलिस क्षेत्राधिकारी की गाड़ी ने मारी टक्कर, एक की मौत

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अतर्रा सीओ की गाड़ी ने एक ग्रामीण को टक्कर मार दी. हादसे में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत.

चित्रकूट: जिले के अकबरपुर गांव में तेज रफ्तार अतर्रा सीओ की गाड़ी ने एक ग्रामीण को टक्कर मार दी. हादसे में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस की गाड़ी रोड से नीचे जाकर पलट गई. हादसे से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने गाड़ी में सवार अधिकारी और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की और घंटों शव को एनएच 35 में रखकर जाम लगाए रखा.

सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत.

सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत

  • हादसा भरतकूप थाना क्षेत्र के अखबरपुर गांव का है.
  • मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डियूटी के लिए सीओ अतर्रा जा रहे थे.
  • अतर्रा सीओ की गाड़ी ने गांव के माता प्रसाद को टक्कर मार दी.
  • दुर्घटना होने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई.
  • पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के नीचे पलट गई.
  • गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने गाड़ी में सवार अधिकारी और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की.
  • साथ ही ग्रमीणों ने एनएच 35 में चक्का जाम भी लगा दिया, जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा.
  • मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद जाकर सड़क से जाम हठाया गया.
  • डीएम शेषमणि पाण्डेय ने ग्रमीण की मौत को दुखद बताया.
  • साथ ही डीएम ने प्रशासन की तरफ से मदद करने की बात भी कही.

अतर्रा सीओ की गाड़ी से दुर्घटना होने की सूचना है. घटना दुखद है. मृतक के परिवार की आर्थिक मदद कराई जाएगी.
-शक्ति सिंह तोमर, सांसद प्रतिनिधि

इसे भी पढ़ें- हरदोई: मुर्गों से भरा पिकअप पलटा, मची मुर्गों की लूट

Intro:चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में तेज रफ्तार अतर्रा सीओ की गाड़ी ने ग्रामीणों को मारी टक्कर। ग्रामीण की मौके पर हुई मौत । पुलिस की गाड़ी रोड के नीचे पलटी ।वारदात से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने गाड़ी में सवार अधिकारी और पुलिस कर्मियों के साथ की हाथापाई ।घंटों शव को एनएच 35 में रखकर लगाए रखा जाम ।मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चित्रकूट में ग्रामीणों को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम ।Body: भरतकूप थाना क्षेत्र के अख़बरपुर में अतर्रा सीओ की गाड़ी से दुर्घटना होने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गयी और गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के नीचे पलट गई। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने गाड़ी में सवार अधिकारी और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के बाद एन एच 35 में जाम भी लगा दिया। जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा। डीएम और एसपी के पहुचने के बाद ग्रामीणों को समझाया गया तब जाकर सड़क से जाम हठाया।

मुख्यमंत्री के कल आगमन को लेकर डियूटी में जा रहे सीओ अतर्रा की गाड़ी से भरतकूप के अख़बरपुर गांव के पास सायकिल सावर ग्रामीण को जोरदार लगने से ग्रामीण माता प्रसाद की मौके पर मौत हो गयी। ग्रामीण की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गाड़ी में सवार अधिकारी और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट भी की और NH35 में शव रखकर जाम लगा दिया और डीएम को घटनास्थल में बुलाने की मांग करने लगे। घटना की संवेदसीलता को देखते हुए डीएम शेषमणि पाण्डेय और एसपी अंकित मित्तल मौके पर पहुचकर परिजनों को समझा बुझाकर शव को उठवाया और रोड जाम हटवाया तब जाकर आवागमन शुरू हो सका।

डीएम शेषमणि पांडेय ने बताया कि दुर्घटना मे ग्रामीण की मौत दुखद है और प्रशासन की तरफ से जो भी मदद होगी ज्यादा से ज्यादा करवाई जाएगी।


घटना की सूचना पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर ने बताया कि अतर्रा सीओ की गाड़ी से दुर्घटना होने की सूचना है घटना दुखद है मृतक के परिवार की आर्थिक मदद कराई जाएगी।

बाइट- शक्ति सिंह तोमर (सांसद प्रतिनिधि)

बाइट- शेषमणि पांडेय (डीएम )
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.