ETV Bharat / state

चित्रकूट: छात्र-छात्राओं से भरा टेंपो पलटा, 4 घायल

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 9:59 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में विद्यालय से घर वापस जा रहे छात्र-छात्राओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चार छात्राएं और दो छात्र गंभीर रूप से हुए घायल हो गए.

चित्रकूट: जिले के गोस्वामी तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय से पढ़कर घर वापस जा रहे छात्र-छात्राओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चार छात्राएं और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायल छात्र-छात्राओं को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसे की जानकारी देते घायल छात्रा के चाचा.

जानें कैसे हुआ हादसा

  • मामला जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बेड़ीपुलिया का है.
  • यहां छात्र-छात्राओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया.
  • हादसे में चार छात्राएं और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • टेंपो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • घायल छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छात्र-छात्राएं टेंपो से सवार होकर आ रहे थे. तभी अचानक सामने से बाइक आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में टेंपो पलट गया. हादसे में चार छात्राएं, दो छात्र समेत चालक भी घायल हो गया है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. ऐसे चालकों और गाड़ी मालिकों के खिलाफ पूछताछ कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-रजनीश कुमार यादव, सीओ सिटी

Intro:जनपद चित्रकूट में नहीं रुक रहा है सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला शुक्रवार के दिन 6 छात्राएं टेंपो में बैठ कर घर लौट रही थी कि अचानक अनियंत्रित टेंपो सड़क किनारे पलट गया जिससे 4 छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई जबकि एक छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई हैBody:चित्रकूट जिले में नही रुक रहा बेकाबू वाहनों का कहर। गोस्वामी तुलसीदास स्नातकोत्तर महा बिद्यालय से पढ़ कर घर वापसी जा रहे छात्र छात्राओं से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटा जिसमे सवार 6 छात्राये में से चार छात्राये गंभीर रूप से हुई घायल और तीन छात्रों में से दो छात्र गंभीर रूप से हुए घायल साथ ही चालक भी हुआ गंभीर रूप से घायल। सभी घायल छात्र छात्राओं को आनन फानन में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। वही एक छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के बेडीपुलिया के पास की घटना।

- घटना उस वक्त की जब डिग्री कालेज से पढ़ कर घर जा रहे छात्र छात्राये टेम्पो में सवार होकर घर जा रहे थे तभी आगे से अचानक बाइक सवार आने से टेम्पो चालक के बचाने पर हुआ सड़क हादसा। सभी घायल छात्राये मानिकपुर कस्बे की बताई जा रही है।
सदर सिटी सीओ रजनीश कुमार यादव का कहना है कि आज सुबह रिहुटीया निवासी राजा सुबह घर से साईकल से मजदूरी करने जा रहा था तभी सरकारी रोड़बेज बस की टक्कर से मौत हो गयी है व डिग्री कालेज से पढ़कर वापस हो रहे छात्र छात्राये टेम्पो से सवार होकर आ रहे थे तभी अचानक सामने से बाइक आ गई जिसको बचने के चक्कर मे टेम्पो पलट गया है जिसमे सवार चार छात्राये व दो छात्र चालक सहित घायल हो गये है जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है यथा उचित ऐसे चालको व गाड़ी मालिको के खिलाफ पूछताछ कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सड़क हादसे में लगातार पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है
Conclusion:
वही परिजनों का कहना है कि कही न कही प्रशाशन की लापरवाही सामने आ रही है जो दिन रात ओवरलोड सवारियों से भरे टेम्पो व ट्रक तेज़ रफ्तार के बेकाबू हो जाते है अभी हाल ही में गुरुवार को ट्रक से एक्सीडेंट में एक छात्रा की जान चली गयी और वही सुबह सरकारी रोडबेज बस ने आज साइकिल से जा रहे 40 वर्षीय राजा मजदूर को रौंद कर मौके से फरार हो गया जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बाइट - सत्यम ( घायल छात्र भौरी)
बाइट - जितेंद्र मोहन शुकला ( घायल छात्रा का चाचा)
बाइट - रजनीश कुमार यादव ( सिटी सीओ)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.