ETV Bharat / state

चित्रकूट जहरीली शराब कांड: अब तक 7 लोगों की हुई मौत, 11 अधिकारी निलंबित

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 4:05 PM IST

चित्रकूट जहरीली शराब कांड
चित्रकूट जहरीली शराब कांड

चित्रकूट में जहरीली शराब पीने से शनिवार रात करीब 15 लोगों की तबीयत खराब हो गई थी, जिनमें से अब तक सात लोगों की मौत हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम समेत छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

चित्रकूट: जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने कड़ी कार्रवाई है. इस मामले में राजापुर के एसडीएम राहुल कश्यप, सीओ रामप्रकाश, कोतवाल अनिल कुमार सिंह को शराब कांड में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया है. जिला आबकारी अधिकारी सहित चार लोग पहले ही सस्पेंड हुए थे. हल्का इंचार्ज और सिपाही भी सस्पेंड किए जा चुके हैं.

जानकारी देते आईजी

जानिए पूरा मामला

प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. चित्रकूट में शनिवार रात जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 8 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. चित्रकूट आईजी रेंज सत्यनारायण ने बताया कि मामले को लेकर हल्का इंचार्ज और संबंधित सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

जहरीली शराब से मृतकों के नाम

1-सीताराम-खोपा गांव
2-मुन्ना-खोपा गांव
3-दुर्गविजय-खोपा गांव
4-सत्यम-खोपा गांव
5--बबली-खोपा गांव
6--बब्बू पुत्र शेखर-देवारी गांव
7-चुन्ना पुत्र महावीर भदेदु गांव

इसे भी पढ़ें: चित्रकूट में जहरीली शराब से हुईं मौतों के मामले में जिला आबकारी अधिकारी समेत चार निलंबित

इन चारों की पहले हुई थी मौत

मामला चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव का है. यहां के निवासी सत्यम, दुर्विजय, मुन्ना सिंह, सीताराम, छोटू और बबली सिंह गांव में घूमने निकले हुए थे. घरवालों का आरोप है कि सभी 6 लोगों ने 20 मार्च की रात गांव के ही एक घर से शराब लेकर पिया था. इसके बाद यह लोग घर वापस आ गए. घर आने पर सभी को उल्टी-दस्त शुरू हो गया. मौके पर ही मुन्ना सिंह और सीताराम की मौत हो गई. दो युवकों की मौत के बाद परिजनों ने सत्यम, दुर्विजय, छोटू और बबली सिंह को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इन चारों लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से इन्हें कौशांबी जिला अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन अस्पताल आते आते ही सत्यम की मौत हो गई, जबकि दुर्विजय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं सोमवार को भी दो लोगों की मौत हो गई.

जिम्मेदार अधिकारियों पर गिरी गाज

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट जिले के थाना राजापुर स्थित ग्राम खोपा में जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु की घटना को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी,राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा क्षेत्राधिकारी, राजापुर रामप्रकाश और जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन को पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन के अभाव में तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किए जाने के निर्देश दिये हैं.
इसे भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड के दोषी बच नहीं पाएंगेः आनंद शुक्ला

इसके अलावा घटना के संबंध में लापरवाही देखते हुए बृजेश पांडे (उपनिरीक्षक) हल्का प्रभारी तथा बीट कांस्टेबल राजापुर भूपेन्द्र सिंह और संबंधित लेखपाल राजेश सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है. साथ ही ग्राम चौकीदार खोपा, सुनील कुमार की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं. इसके साथ ही इस क्षेत्र में देशी शराब के अनुज्ञापी रामप्रकाश यादव की दुकान को सीज़ कर उन्हे हिरासत में ले लिया गया है. गावं के त्रिलोक सिंह की परचून की दुकान को भी सीज़ कर दुकानदार को हिरासत में लिया गया है.

Last Updated :Mar 22, 2021, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.