ETV Bharat / state

खाद्य सुरक्षा टीम की व्यापारियों से हुई नोंक-झोंक, शराब पी कर घर में घुसने का लगा आरोप

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 9:05 AM IST

यूपी के चित्रकूट में सैंपल लेने पहुंचे खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और व्यापारियों के बीच विवाद हो गया. व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पर शराब के नशे में बिना इजाजत घर में घुसने का आरोप लगाया. इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

खाद्य सुरक्षा टीम की व्यापारियों से हुई नोंक-झोंक
खाद्य सुरक्षा टीम की व्यापारियों से हुई नोंक-झोंक

चित्रकूट: जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में मिठाइयों की दुकान पर सैंपल लेने पहुंचे खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और व्यापारियों के बीच हुई तीखी नोकझोंक हो गई. नोंकझोंक से शुरु हुआ यह मामला कुछ ही देर में संबंधित थाने पहुंच गया. कस्बे के व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा टीम पर शराब के नशे में घर के अंदर घुसने का आरोप लगाया है. वहीं खाद्य सुरक्षा टीम के एक सदस्य ने अपनी गाड़ी से शराब की खाली बोतल थाने में निकाल कर सभी को हैरान कर दिया. हालांकि इस संबंध में किसी भी अधिकारी ने बोलने से साफ इनकार कर दिया है.

क्या है पूरा मामला
मामला चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर शनिवार शाम खाद्य सुरक्षा टीम कस्बे के बस स्टैंड स्थित एक मिष्ठान की दुकान पर पहुंची. इस दौरान 2 गाड़ियों से पहुंची 7 सदस्यीय टीम के साथ कुछ ही देर में कस्बे के व्यापारियों के साथ बहस होने लगी. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराना चाहा. मामला शांत ना होने पर पुलिस दोनों पक्षों को संबंधित थाने मानिकपुर लेकर आई. जहां पर पहुंचे उप जिलाधिकारी संगम लाल गुप्ता से व्यापारियों ने शिकायत करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने शराब के नशे में बिना इजाजत घर के अंदर प्रवेश किया, जहां पर स्नान कर रही महिला के चिल्लाने के बाद ही टीम बाहर निकली. इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस पर उप जिलाधिकारी ने मामले को शांत करवाना चाहा. तभी थाना परिसर में खड़ी गाड़ी से खाद्य सुरक्षा अधिकारी मऊ ने खाली शराब की बोतल निकाल कर व्यापारियों को दिखाई. इस पर व्यापारियों ने गाड़ी में और शराब की बोतल होने की बात कहकर हंगामा कर दिया.

नहीं बोल रहे अधिकारी
इस मामले में पीड़ित महिला के देवर ने प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया. जब इस प्रकरण से संबंधित खाद्य सुरक्षा विभाग के डीओ से ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करनी चाही तो उन्होंने स्वयं ही बात करने से मना कर दिया. वहीं इस बारे में उप जिलाधिकारी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.