ETV Bharat / state

चित्रकूट: दलित महिलाओं ने किया नगर पंचायत का घेराव, शासकीय लाभ न देने का लगाया आरोप

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:48 AM IST

चित्रकूट ताजा समाचार
दलित महिलाओं ने किया नगर पंचायत का घेराव, शासकीय लाभ न देने का लगाया आरोप

पूरे देश में लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं. इसी को लेकर चित्रकूट जिले में दलित महिलाओं ने नगर पंचायत का घेराव किया. महिलाओं ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी पर शासकीय लाभ न देने का आरोप लगाया.

चित्रकूट: जिले के कस्बे मानिकपुर के तमाम वार्ड की दलित महिलाओं ने नगर पंचायत का घेराव किया. इन महिलाओं का आरोप है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के बाद हमारी दिहाड़ी मजदूरी बंद है. हमें शासकीय लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे हमारी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बाद हुए लागू हुए लॉकडाउन से कई दिहाड़ी मजदूरों की मजदूरी बंद होने से इनके आगे परिवारिक भरण पोषण की समस्या सामने खड़ी हो गई है. वहीं इन दिहाड़ी मजदूरों और कामगारों के लिए सरकार ने अपने आपातकालीन कोष को खोल दिया गया है. ऐसे में जिला प्रशासन के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा गांव-गांव पहुंचकर उन्हें रसद सामग्री के साथ-साथ शासकीय सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है.

लॉकडाउन के दौरान मदद न मिलने का आरोप
वहीं बीस हजार की आबादी वाले मानिकपुर कस्बे में इन दिहाड़ी मजदूरों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी नगर पंचायत मानिकपुर को दी गई है, लेकिन शनिवार को मानिकपुर के तमाम वार्ड की महिलाओं ने एकजुट होकर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों को दरकिनार करते हुए नगर पंचायत का घेराव कर दिया. इन महिलाओं का आरोप है कि उन्हें शासकीय योजनाओं का समुचित लाभ मिल पा रहा है, जिससे उनकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

महिलाओं ने लगाया पक्षपात करने का आरोप
महिलाओं का आरोप है कि नगर पंचायत के कर्मचारी और अधिकारी मुंह देखकर सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. साथ ही कहा कि हम लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है. बल्कि नगर में रह रहे दूसरे धनाढ्य व्यक्तियों को इसका फायदा पहुंचाया जा रहा है. हम लोग आज नगर पंचायत पहुंचकर इस संबंध में बात करने आए थे, लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामाशीष वर्मा ने हम लोगों को नगर पंचायत से भगा दिया.

अधिकारी दे रहे ऐसा जवाब
अधिशाषी अधिकारी रामशीष वर्मा का कहना है कि आप लोगों को मांगने की आदत पड़ गई है. हम लोग हर एक की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं. रामाशीष वर्मा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नगर में कुछ समाज सेवियों द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है. साथ ही शुक्रवार को भी इनके वार्ड में भोजन वितरण किया गया है.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना से 6 की मौत, 448 लोग पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.