ETV Bharat / state

हिंदुओं को धमकाकर और जयचंद की औलादें कहकर वोट लेना चाहती है भाजपा : संजय सिंह

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 3:34 PM IST

UP Assembly Election   Up Assembly Elections 2022
हिंदुओं को धमकाकर और जयचंद की औलादें कहकर वोट लेना चाहती है भाजपा : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि क्या अब जयचंद की औलाद कह कर वोट लिया जाएगा. क्या मुसलमानों की औलाद और गद्दार कहकर अपने पक्ष में वोट लिया जाएगा.

चित्रकूट : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने चित्रकूट की दोनों विधानसभाओं के उम्मीदवारों चित्रकूट-236 विधानसभा के संतोसी लाल शुक्ला और मानिकपुर-237 विधानसभा के प्रत्यासी अभिनाश चंद त्रिपाठी के लिए वोट की अपील की.

एक प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में मुद्दा विहीन हो गई है. पूछा कि क्या अब हिंदू को धमकाकर, जयचंद और मुसलमानों की औलाद कहकर और गद्दार कहकर वोट लिया जाएगा. कहा, 'यह सारी जुमलेबाजी मैं नहीं कह रहा हूं. यह सारी बातें बीजेपी के विधायक और मौजूदा सरकार में मंत्री राघवेंद्र सिंह ने कहा है. जो हिंदू बीजेपी को वोट नहीं देगा वह गद्दार है'.

हिंदुओं को धमकाकर और जयचंद की औलादें कहकर वोट लेना चाहती है भाजपा : संजय सिंह

यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022 : ओमप्रकाश राजभर बोले, योगी मेरी हत्या कराना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि बीजेपी वोट के लिए इतना गिरकर बयानबाजी करती है. यह देश के करोड़ों हिंदुओं का अपमान है. यह हमारा लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार है. इस शर्मनाक बयान को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व नरेंद्र मोदी, जीपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ को देश के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए.

पलायन व बेरोजगारी के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि बुंदेलखंड की सबसे बड़ी समस्या अन्ना पशु हैं तो वहीं इंडस्ट्री न होने के चलते बेरोजगारी है. इसके कारण लोगों को मजबूरी में पलायन कर बाहर जाना पड़ता है. क्या कोई अपना घर छोड़कर बाहर जाना चाहता है. आम आदमी पार्टी के पास जो मॉडल है, उस पर रोजगार का सृजन छोटे व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर बेरोजगारी दूर कर सकता है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिर्फ कैराना का पलायन ही दिख रहा है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब यह पलायन नहीं होने देंगे तो क्या उत्तर प्रदेश में अब तक ओबामा की सरकार थी या फिर लालू प्रसाद मुख्यमंत्री रहे इस शर्मनाक बयान पर योगी आदित्यनाथ को माफी मांगनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.