ETV Bharat / state

बुलंदशहर के युवक का मुंबई में अपहरण, पुलिस की सूझबूझ से छूटा युवक

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 10:28 PM IST

काम की तलाश में बुलंदशहर से मुंबई गए युवक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बुलंदशहर पुलिस की सुझबुझ से युवक को सात घंटे में ट्रेस कर मुंबई पुलिस के सहयोग से बरामद करा लिया. बुलंदशहर पुलिस की सर्विलांस टीम को इसके लिए पुरस्कार भी दिया गया है.

kidnapping of chaman
बुलंदशहर

बुलंदशहर : काम की तलाश में 21 वर्षीय चमन बुलंदशहर से मुंबई गया, जहां उसका अपहरण हो गया. बदमाशों ने चमन का फोन लेकर उसके पिता को कॉल किया और दो लाख रुपये की फिरौती मांगी. बुलंदशहर पुलिस ने चमन को फोन को ट्रेस किया और उसकी स्थिती को मुंबई पुलिस से साझा किया. मुंबई की स्थानीय पुलिस ने फोन के अंतिम लोकेशन पर पहुंचकर छापेमारी की. बदमाश चमन को ढाबे के पास बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. मुंबई पुलिस ने चमन को बरामद कर लिया है.


यह है पूरा मामला

ग्राम कलौली के लोकमान सिंह द्वारा 29 जून 2021 ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी की उनका पुत्र चमन करीब तीन दिन पहले मुंबई किसी काम से गया था. इस दौरान किसी अपराधिक गैंग ने मुंबई में चमन अपहरण कर लिया और 26 जून को चमन के मोबाईल से काॅल कर दो लाख रूपये की फिरौती की मांग की गई. काॅल पर बताए गए खाताधारक के नाम से मल्टीइंटर प्राईजेज मल्कापुर महाराष्ट्र के बैंक खाते में लोकमान सिंह ने एक लाख रूपये ऑनलाइन जमा करा दिए.

इसे भी पढ़ें- आगराः 21 जून से लापता युवक की हत्या, आरोपियों ने पीपीई किट में जला दी लाश

पुलिस ने ऐसे बरामद किया

एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस टीम को चमन के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर जानकारी एकत्रित करने का निर्देश दिया. सर्विलांस टीम ने चमन के मोबाईल नम्बर को ट्रेस किया और समय-समय पर स्थिति से मुंबई पुलिस को अवगत कराया. तीन थाना क्षेत्रों जलगांव जामूद, मुकरा और नंदुरा में अलग-अलग स्थानों पर मोबाईल नम्बर की लोकेशन पाई गई. तीनों थानों के थाना प्रभारियों से निरन्तर सम्पर्क स्थापित कर मोबाईल नंबर की लोकेशन से अवगत कराते रहे, जिसके आधार पर थाना नंदुरा पुलिस ने अन्तिम लोकेशन पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाश चमन को नंदुरा थाना क्षेत्र में गजानन ढाबा के पास बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने चमन को बेहोशी की हालत बरामद कर लिया. चमन के पिता ने जिस बैंक खाते में एक लाख रूपये डाले थें उस शाखा के शाखा प्रबंधक से बात कर खाते को फ्रीज करा दिया गया है.

सर्विलांस टीम को पुरस्कार दिया गया
सर्विलांस टीम को पुरस्कार दिया गया

पुलिस टीम को पुरस्कार

बुलंदशहर सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद सात घंटे के अंदर चमन को बरामद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर ने सर्विलांस टीम के कार्य की सराहना करते हुए सर्विलांस सैल में नियुक्त मुख्य आरक्षी संजय कुमार को दो हजार रूपये का नकद पुरस्कार और आरक्षी अंकित कुमार, आरक्षी विपिन कुमार एवं आरक्षी अजय सौलंकी को एक-एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सभी पुलिसकर्मियों के सेवा अभिलेखों में पांच हजार रूपये के रिवार्ड को अंकित कराते हुए नियमानुसार प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.