ETV Bharat / state

सीएम योगी का अखिलेश पर जोरदार हमला, बोले- नाम समाजवादी, सोच परिवारवादी और काम दंगावादी

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 7:52 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर के गुलावठी में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

बुलंदशहर: जिले के गुलावठी में भाजपा की ओर से बुधवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर जुबानी प्रहार किया. इस दौरान सीएम योगी ने बिना नाम लिए ही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. सीएम योगी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में सचिन और गौरव की हत्या हुई थी तो लखनऊ वाला लड़का (अखिलेश यादव) दंगाइयों को बुलाकर सम्मानित कर रहा था और दिल्ली वाला लड़का (राहुल गांधी) उनका बचाव कर रहा था. इनकी लाल टोपी राम भक्तों के खून से सनी है.

जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लोकतंत्र के महापर्व का आयोजन हो रहा है. सीएम ने कहा कि 'यहां पर आप सभी लोगों का मैं अभिनंदन करता हूं कि आपने वैक्‍सीनेशन करा लिया है. जिन लोगों ने अभी भी वैक्‍सीन नहीं ली है, वह मतदान से पहले पहली डोज जरूर लगवा लें. भारत का कोराना प्रबंधन पूरी दुनिया में सराहा गया है.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस महामारी में लोगों के जीवन और जीविका को बचाने का काम किया गया है. 2017 में प्रदेश में आतंक का माहौल था. उन्होंने कहा कि 'अब चुनाव में यह जो दो लड़कों की जोड़ी आई है, यह 2014-2017 के चुनाव में भी बनी थी. मुजफ्फरनगर में सचिन और गौरव की हत्या हुई थी. लखनऊ वाला लड़का दंगाइयों को बुलाकर सम्मानित कर रहा था, दिल्ली वाला लड़का दंगाइयों का बचाव कर रहा था.' उन्‍होंने कहा कि चुनाव में विरोधियोंं को जोरदार डोज देने की जरूरत है.'

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- 10 मार्च के बाद की जाएगी गर्मी शांत

सीएम ने कहा कि 'नाम समाजवादी, सोच परिवारवादी और काम दंगावादी है. उन्होंने कहा कि आज कावड़ यात्रा भी नहीं रुक रही और बेटियों को भी कोई नहीं रोक रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी की लाल टोपी मुजफ्फरनगर दंगों के हिंदुओं और राम भक्तों के खून से सनी हुई है.' सीएम ने कहा कि हम एक तरफ विकास कर रहे हैं. अब जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट आ रहा है, यहां के लोगों के लिए रोजगार लेकर आ रहा है. फिल्म सिटी भी हम बना रहे हैं फिल्म सिटी के निर्माण की कार्रवाई कर रहा है. सीएम योगी ने कहा कि माफियाओं पर बुलडोजर चलता रहेगा और विकास भी कराएंगे. डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में 45 लाख लोगों को मकान दिया है. 2 करोड़ 18 लाख गरीबों को शौचालय दिया है और 15 करोड़ लोगों को राशन की सुविधा दे रहे हैं. यह हमने कोई अहसान नहीं किया यह लोगों का अधिकार था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.