ETV Bharat / state

बुलंदशहर: डिप्रेशन के चलते सिपाही ने खुद को मारी गोली, हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एसओजी में तैनात सिपाही शेर सिंह धामा ने खुद को सरकारी पिस्टल से गोली मार ली. मृतक सिपाही किसी पारिवारिक समस्या की वजह से परेशान था, जिसके चलते वह डिप्रेशन में था.

सिपाही शेर सिंह धामा ने खुद को मारी गोली.
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 3:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: एसओजी में तैनात सिपाही ने डिप्रेशन के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कोतवाली के सामने बने पुरानी तहसील क्वार्टर में सरकारी पिस्टल से गोली मारी. सिपाही पारिवारिक वजहों से काफी परेशान था, जिसकी वजह से परिजनों ने फुफेरे भाई को सिपाही के पास भेजा था. सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सिपाही शेर सिंह धामा ने खुद को मारी गोली.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: सड़क हादसे में 4 की मौत, 1 की हालत गंभीरसिपाही ने खुद को मारी सरकारी पिस्टल से गोली
  • सिपाही शेर सिंह धामा बागपत जिले के खेड़ा का रहने वाला था.
  • कोतवाली में तैनात सिपाही शेर सिंह धामा एसओजी में तैनात था.
  • नगर के पुरानी तहसील में रविवार की रात अपने फुफेरे भाई का जन्मदिन मनाया था.
  • दोनों ने रात में शराब पी थी और एक कमरे में सो गए थे.
  • सिपाही शेर सिंह धामा ने रात में ही फुफेरे भाई के सो जाने के बाद खुद को सरकारी पिस्टल से गोली मार ली.
  • फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स साक्ष्य जुटाने में लगे हैं.
  • मृतक सिपाही अपनी पारिवारिक समस्या से परेशान था.
  • पुलिस मौके पर पहुंचकर तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.

सिपाही शेरसिंह करीब तीन माह पूर्व ही जनपद में कानपुर से स्थानांतरित होकर आया था. पहले खुर्जा कोतवाली में था और हाल ही में करीब दो माह पूर्व शहर में एसओजी में शामिल हुआ था. अगर पुलिस को सिपाही की पारिवारिक परेशानी के बारे में जानकारी होती तो हम काउंसलिंग करते. लेकिन ऐसी कोई जानकारी कहीं से भी नहीं थी. फिलहाल शेर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी, बुलन्दशहर

बुलंदशहर: एसओजी में तैनात सिपाही ने डिप्रेशन के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कोतवाली के सामने बने पुरानी तहसील क्वार्टर में सरकारी पिस्टल से गोली मारी. सिपाही पारिवारिक वजहों से काफी परेशान था, जिसकी वजह से परिजनों ने फुफेरे भाई को सिपाही के पास भेजा था. सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सिपाही शेर सिंह धामा ने खुद को मारी गोली.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: सड़क हादसे में 4 की मौत, 1 की हालत गंभीरसिपाही ने खुद को मारी सरकारी पिस्टल से गोली
  • सिपाही शेर सिंह धामा बागपत जिले के खेड़ा का रहने वाला था.
  • कोतवाली में तैनात सिपाही शेर सिंह धामा एसओजी में तैनात था.
  • नगर के पुरानी तहसील में रविवार की रात अपने फुफेरे भाई का जन्मदिन मनाया था.
  • दोनों ने रात में शराब पी थी और एक कमरे में सो गए थे.
  • सिपाही शेर सिंह धामा ने रात में ही फुफेरे भाई के सो जाने के बाद खुद को सरकारी पिस्टल से गोली मार ली.
  • फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स साक्ष्य जुटाने में लगे हैं.
  • मृतक सिपाही अपनी पारिवारिक समस्या से परेशान था.
  • पुलिस मौके पर पहुंचकर तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.

सिपाही शेरसिंह करीब तीन माह पूर्व ही जनपद में कानपुर से स्थानांतरित होकर आया था. पहले खुर्जा कोतवाली में था और हाल ही में करीब दो माह पूर्व शहर में एसओजी में शामिल हुआ था. अगर पुलिस को सिपाही की पारिवारिक परेशानी के बारे में जानकारी होती तो हम काउंसलिंग करते. लेकिन ऐसी कोई जानकारी कहीं से भी नहीं थी. फिलहाल शेर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी, बुलन्दशहर

Intro:खबर यूपी के बुलंदशहर से है बुलंदशहर में एसओजी में तैनात सिपाही ने अवसाद के चलते कोतवाली के सामने बने पुरानी तहसील क्वार्टर में कनपटी पर सरकारी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली ,जानकारी के मुताबिक सिपाही पारिवारिक वजहों से काफी डिस्टर्ब था,जिसकी वजह से परिजनों ने फुफेरे भाई को सिपाही के पास भेजा हुआ था, पुलिस ने मृतक सिपाही का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ,फोरेंसिक एक्सपर्ट्स भी जांच में जुटे हैं।


Body:बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के ऊपर कोट स्थित नगर कोतवाली में तैनात सिपाही शेर सिंह धामा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई,शेर सिंह धामा एसओजी में तैनात था,हम आपको बता दें कि सिपाही शेर सिंह धामा बागपत जिले के खेड़ा का रहने वाला था जोक इन दिनों एसओजी में तैनात था दरअसल जानकारी के मुताबिक शेर सिंह धामा कोतवाली नगर के सामने बनी पुरानी तहसील के रविवार की रात को अपने भाई फुफेरे भाई का जन्मदिन भी मनाया था,और दोनों एक ही कमरे में सोए थे,मृतक सिपाही के रिश्तेदार जो कि साथ में सोया था ,उसका कहना है कि रात में दोनों ने मदिरा का सेवन भी किया था,शेरसिंह के रिश्ते के भाई जीतू ने बताया कि वो शेरसिंह के साथ शराब पीने के बाद सो गया था,और उसके बाद सुबह जब देखा तो वो भौंचक्का रह गया,फिलहाल एसएसपी संतोष कुमार सिंह,एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव,सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा ने मई पुलिस बल के मजके पर पहुंचकर तमाम बिंदुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है,तो वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट्स भी तमाम साक्ष्य जुटा रहे है,एसएसपी ने मीडिया से बताया कि प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या मानकर चल रहै हैं,पारिवारिक लोगों से बातचीत की जा रही है,बागपत जिले के खेकड़ा से मृतक सिपाही के पिता रामफल बुलन्दशहर के लिए रवाना हो चुके हैं,एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक सिपाही एसओजी में तैनात था और अपने गांव के एक मुंह बोले भाई के साथ सोया हुआ था, सिपाही पिछले कुछ दिनों से अवसाद में था और कमरे में सोए युवक ने बताया कि रात में दोनों ने शराब पी थी और उसे नहीं पता कि कब एसओजी के सिपाही शेर सिंह धामा ने गोली मारकर अपनी जान दे दी ,फिलहाल पुलिस मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर हैं और कमरे में साथ में कुछ दिनों से रह रहे उसके मुंह बोले भाई भाई से पूछताछ की जा रही है, फिलहाल एसएसपी ने बताया कि शेर सिंह की बहन किसी के साथ घर से भाग गई थी जिसकी वजह से सिपाही को सामाजिक तौर ओर ठेस पहुंची और उसने सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की वजह से चुप चाप रहता था,परिजनों को भी जानकारी थी कि शेरसिंह मानसिक तौर ओर दिक्कत में है,फिलाहाल एसएसपी ने ये भी बताया कि अगर पुलिस को सिपाही की पारिवारिक परेशानी के बारे में जानकारी होती तो हम काउंसलिंग करते लेकिन ऐसी कोई जानकारी कहीं से भी नहीं थी,हालांकि उसके शांत स्वभाव की जानकारी हुई है,की व्व बिल्कुल चुप अधिकतर रहता था,जब अलनी बहन के घर से किसी के साथ भाग जाने की बात से दुखी था और इसीलिए अपने रिश्ते के भाई के साथ रह रहा था,फिलहाल शेर सिंह के शव को पीएम के लिए भेज गया हैं।ससपी ने बताया कि सिपाही शेरसिंह करीब तीन माह पूर्व ही जनपद में कानपुर से स्थानांतरित होकर आया था,जो कि पहले ख़ुर्जा कोतवाली में था और हाल ही में करीब दो माह पूर्व शहर में एसओजी में शामिल हुआ था।
बाइट....जीतू,शेरसिंह का रिश्ते का भाई
बाइट...संतोष कुमार सिंह,एसएसपी,बुलन्दशहर।




Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर।
9213400888
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.