बुलंदशहर: एसओजी में तैनात सिपाही ने डिप्रेशन के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कोतवाली के सामने बने पुरानी तहसील क्वार्टर में सरकारी पिस्टल से गोली मारी. सिपाही पारिवारिक वजहों से काफी परेशान था, जिसकी वजह से परिजनों ने फुफेरे भाई को सिपाही के पास भेजा था. सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- सिपाही शेर सिंह धामा बागपत जिले के खेड़ा का रहने वाला था.
- कोतवाली में तैनात सिपाही शेर सिंह धामा एसओजी में तैनात था.
- नगर के पुरानी तहसील में रविवार की रात अपने फुफेरे भाई का जन्मदिन मनाया था.
- दोनों ने रात में शराब पी थी और एक कमरे में सो गए थे.
- सिपाही शेर सिंह धामा ने रात में ही फुफेरे भाई के सो जाने के बाद खुद को सरकारी पिस्टल से गोली मार ली.
- फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स साक्ष्य जुटाने में लगे हैं.
- मृतक सिपाही अपनी पारिवारिक समस्या से परेशान था.
- पुलिस मौके पर पहुंचकर तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.
सिपाही शेरसिंह करीब तीन माह पूर्व ही जनपद में कानपुर से स्थानांतरित होकर आया था. पहले खुर्जा कोतवाली में था और हाल ही में करीब दो माह पूर्व शहर में एसओजी में शामिल हुआ था. अगर पुलिस को सिपाही की पारिवारिक परेशानी के बारे में जानकारी होती तो हम काउंसलिंग करते. लेकिन ऐसी कोई जानकारी कहीं से भी नहीं थी. फिलहाल शेर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी, बुलन्दशहर