ETV Bharat / state

बुलंदशहर के चार विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 6:13 PM IST

डीपीएस बुलंदशहर.
डीपीएस बुलंदशहर.

यूपी के बुलंदशहर में स्थित डीपीएस स्कूल के चार विद्यार्थियों ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया. सम्मान पाने के बाद बुलंदशहर लौटे विद्यार्थियों ने ETV BHARAT से अपना अनुभव साझा किया.

बुलंदशहरः केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 12वीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 25 विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री ने पुरस्कृत किया. इसमें जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल के 4 विद्यार्थी भी शामिल थे. तुषार सिंह, साक्षी सिंह, अक्षिता तेवतिया, देवयानी चौधरी ने सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है. सम्मान पाने के बाद विद्यार्थियों ने ETV BHARAT से अपना अनुभव साझा किया.

डीपीएस बुलंदशहर.

प्रधानमंत्री ने चारों विद्यार्थियों को किया सम्मानित
प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत होने वाले 25 छात्रों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थी केवल दिल्ली पब्लिक स्कूल बुलंदशहर से हैं. विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से पीएस प्रांगण में हर्ष एवं उत्साह है. दिल्ली पब्लिक स्कूल बुलंदशहर सोसायटी के अध्यक्ष पदम भूषण बीके सुंगलू तथा डीपीएस के चेयरमैन प्रोफेसर बीपी खंडेलवाल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है. प्राचार्य डॉ. एसएस वशिष्ठ ने चारों विद्यार्थियों को सफलता पर बधाई दी है.

तुषार ने प्राप्त किए शत-प्रतिशत अंक
12वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक पाने वाले तुषार ने बताया कि आईएएस अधिकारी बनकर देश और समाज के उत्थान में अपना योगदान देना चाहते हैं. तुषार ने बताया कि अपने स्कूल के सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में यह सफलता पाई है.

साक्षी सिंह ने 99.8 प्राप्तांक प्राप्त किए
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पाने वाली छात्रा साक्षी सिंह सिविल सेवा में चयनित होकर देश सेवा करने की इच्छुक है. साक्षी का मानना है कि जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है. साक्षी ने कहा कि प्रधानमंत्री से पुरस्कार पाते समय अत्यंत हर्ष अनुभूति हो रही थी.

अक्षिता तेवतिया ने 99.8 अंक प्राप्त किए
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पाने वाली छात्रा अक्षिता तेवतिया ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कार पाकर यह गौरव का अनुभव कर रही है. अक्षिता सिविल सर्विस में चयनित होकर देश व समाज की सेवा करना चाहती हैं. अक्षिता अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर माता-पिता और विद्यालय के सभी को देती हैं.

देवयानी चौधरी ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पाने वाली छात्रा देवयानी चौधरी भी आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं. देवयानी ने बताया कि प्रधानमंत्री के हाथों पुरस्कार पाना जीवन में हमेशा याद रहेगा.

Last Updated :Feb 3, 2021, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.